तोता बनने के शौक में कटा लिए कान
ये बंदा दिखने में थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन इसका पशु-पक्षी प्रेम है एकदम चौचक.
Advertisement

फोटो - thelallantop
तोता हमारे घर में हो तो उसे अच्छी बातें सिखाएंगे. पढ़ो बेट्टा सीताराम. आने जाने वालों को हाय बाय करो. ज्योतिषी का काम भी कर लेता है वो. लेकिन करना सब तोते को ही है. अपन बस उसे ट्रेनिंग देते हैं, यूज करते हैं. इस आदमी की दीवानगी अपने तोते के लिए 'करेजाचीर' है. तोता पालने का शौकीन ये आदमी खुद तोता दिखने के चक्कर में अपनी कायापलट करा चुका है. इन साहब का नाम है टेड रिचर्ड्स. 56 साल की उम्र. यूनाइटेड किंगडम के शहर हार्टक्लिफ में पाए जाते हैं. इनके साथ चार तोते रहते हैं घर में. और साहब उन तोतों के प्यार में इत्ते पागल हो गए कि क्या कहें. कुर्बानी देने को तैयार हो गए. कुर्बानी भी आदमी कित्ती दे सकता है प्यार में. गाड़ी, बंगला, पैसे या कोई महंगा गिफ्ट. इन जनाब ने तो अपने कान कुर्बान कर दिए. https://twitter.com/ellieteakated/status/672420910285111296 https://www.youtube.com/watch?v=sQYoEGOjLJw
Advertisement
Advertisement
Advertisement