तस्वीर: कंधे पर कलम लेकर चल पड़ा किसान हमारे हर सवाल का जवाब बो देता है!
गांव में किसान इन दिनों कौन सी कविता लिख रहे हैं?
Advertisement

तस्वीरें PTI के 'खेत' से साभार.
Advertisement
इसलिए खेतों में एड़ियां गड़ाए किसान आने वाली भूख के बहीखाते में मिट्टी का हिसाब जमा करा रहा है. दो बैलों की जोड़ी दम साधे पानी भरे खेत में बार-बार बना रही हैं शून्य. जिससे उपजेगा सारा भारत.
क़ुदरत से गुना गणित का सारा भार उठा रखा है इन्हीं कंधों ने. इसीलिए हर बरस थोड़ा और झुकते जाते हैं.
Advertisement
धरती के अंधियारे अनंत कुंए में बीज डालकर अनाज खींच लाने का फ़न अच्छी तरह जानता है किसान. अच्छा, कहीं किसानों के पुरखे तो नहीं शेषनाग. फन पर उठा रखी है धरती सारी.
घुटने भर पानी में बैठकर किसान ने लिख दी है खेतों में सबसे सुंदर हरी भरी कविता. मशीन की नाक में नकेल डाले बार-बार खेत की सियाही फेंटता किसान खेत की मिट्टी से धुलकर साफ़ सुथरा लग रहा है.
कंधे पर कलम लेकर चल पड़ा किसान हमारे हर सवाल का जवाब बो देता है चुपके से गीली मिट्टी में. पीठ पर लादकर हमारे चूल्हों का मुकद्दर, हमारी ख़ुशियों पर लगाता है दम भर चक्रवृद्धि ब्याज.
दिन दूना, रात चौगुना बढ़ रहा है क़ारोबार हंसी का. समंदर के मुहाने पर लंगर डालते जहाज़ की तरह फेंक रहा है बीज के झुरमुट. लहलहाती हरी नदी पर अपने जहाज़ का कप्तान है किसान. दिमाग़ में बारिशों के नक़्शे और क़र्ज़ की दूरबीन से टापू नापता हुआ कप्तान.
वीडियो देखें: Tasveer: Corona के दौरान Paddy Season की तस्वीरें देखकर Indian village जाने का मन करता है
Advertisement
वीडियो देखें: Tasveer: Corona के दौरान Paddy Season की तस्वीरें देखकर Indian village जाने का मन करता है