मामला 4 जुलाई का है. छत्तीसगढ़ विधानसभा में चल रहे मॉनसून सत्र के दौरान का. ये बाबा सत्र के तीसरे दिन दिनभर लोगों की नजरें अपने ऊपर खींचता रहा. वो इसलिए क्योंकि तांत्रिक ने करीब साढ़े 10 किलोग्राम वजन का माला और सभी उंगलियों पर अंगूठियां पहन रखी थीं. माथे पर लाल रंग का बड़ा सा तिलक लगा रखा था. समझना मुश्किल है कि माथे पर तिलक है या तिलक पर माथा. बाबा को लेकर विधानसभा में खूब हंगामा भी हुआ. वो तब जब बाबा ने प्रदेश में चौथी बार सरकार बनाने के लिए विधानसभा में तंत्र मंत्र करने की बात कही.

विधानसभा में टहलते पाए गए ये कथित तांत्रिक.
कौन था ये बाबा?
विधानसभा में पहुंचा ये बाबा भाजयुमो का जांजगीर जिले का एक पदाधिकारी रामलाल कश्यप बताया जा रहा है. इस बाबा को विधानसभा में लेकर आए बीजेपी के विधायक अंबेश जांगड़े. छत्तीसगढ़ में विपक्षी नेताओं ने इस कदम की जमके आलोचना की. एक और मजेदार वाकया हुआ इस दौरान. दरअसल एक विधायक बृहस्पति सिंह ने स्पीकर गौरीशंकर अग्रवाल को बताया, जिस पर स्पीकर बोले-
अरे, मैंने तो खुद उन बाबा के साथ तस्वीर खिंचाई थी.इसी साल छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव भी होने हैं. फिलहाल यहां बीजेपी की सरकार है. रमन सिंह सीएम हैं. इस वजह से इस पर विवाद और तेज हो गया है. मामले में सरकार के मंत्री अजय चंद्राकार का कहना है कि बाबा की वेशभूषा पर मत जाएं. बाबा की विचारधारा बीजेपी से मिली हुई है और किसी बाबा की वजह से नहीं, 3 बार बीजेपी जनता के विश्वास से जीती है. चौथी बार और पांचवी बार भी हम जनता के विश्वास पर जीतेंगे. नेताजी की ये बात फिलहात तो गजब ही लगती है. एक तरफ वो इस तांत्रिक बाबा का बचाव कर रहे हैं. दूसरी तरफ जनता को भी साधे पड़े हैं. पर जनता सधेगी कितना, वो तो वक्त बताएगा.
ये भी पढ़ें -
बुराड़ी केस : क्या ललित ने 5 साल पहले ही रजिस्टर में लिख दी थी 11 लोगों की मौत की तारीख?
बुराड़ी केस: क्या मरे हुए पिता ने आकर कहा था – ‘फंदे से लटको, मैं बचा लूंगा’
बुराड़ी केस में इन 8 सवालों के जवाब मिल जाएंगे, तो केस खुल जाएगा
बुराड़ी केस में घटना से ठीक पहले का वीडियो सामने आया