The Lallantop

तमिल एक्ट्रेस वीजे चित्रा के सुसाइड मामले में पुलिस ने पति हेमनाथ को अरेस्ट कर लिया

कहा जा रहा है कि टीवी शो के किसी सीन को लेकर अनबन हुई थी.

Advertisement
post-main-image
चित्रा और हेमनाथ ने दो महीने पहले ही अपनी शादी रेजिस्टर करवाई थी. फोटो - इंस्टाग्राम
9 दिसंबर को तमिल टीवी एक्ट्रेस वीजे चित्रा की डेथ की खबर आई. वे चेन्नई में ठहरी थीं. जहां के एक होटल से उनकी बॉडी बरामद हुई. आत्महत्या की आशंका जताई जा रही थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. अब इसी को लेकर डेवलेपमेंट आया है. पुलिस ने चित्रा के पति हेमनाथ को अरेस्ट कर लिया है.
दरअसल, चित्रा और हेमनाथ को लेकर पहले कुछ और न्यूज़ आई थी. दोनों ने अगस्त में सगाई की और अगले साल शादी करने वाले थे. बाद में बात बाहर आई. दोनों दो महीने पहले अपनी शादी रजिस्टर करवा चुके थे. परंपरागत तौर पर अगले साल जनवरी में शादी करने वाले थे. चित्रा की मौत की खबर आने पर परिवार ने भी सवाल उठाए थे. उनकी मां के मुताबिक हेमनाथ का बर्ताव टॉक्सिक था. वो चित्रा से मारपीट तक किया करता था. हालांकि, पुलिस के मुताबिक ये मामला सुसाइड का ही है. और ऐसा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बेसिस पर कहा गया. पुलिस को यकीन है कि कमजोर आर्थिक स्थिति की वजह ने चित्रा ने ऐसा किया. पर ऐसा नहीं है कि दोनों एक दूसरे के साथ खुश थे. जांच करने वाले ऑफिसर्स ने भी ये बात मानी है. उनके मुताबिक हेमनाथ को चित्रा के टीवी पर इंटिमेट सींस करने से आपत्ति थी. एक्ट्रेस की डेथ के बाद से ही पुलिस लगातार लोगों से बात कर रही थी. चित्रा के दोस्तों और को-एक्टर्स को स्टेशन बुलाया जा रहा था. खुद हेमनाथ से हर दूसरे दिन सवाल किए जा रहे थे. आखिरकार उन्हे सेक्शन 306 के तहत अरेस्ट किया गया. आईपीसी की धारा सेक्शन 306 सुसाइड में उकसाने या मजबूर करने पर लगाई जाती है.


असिस्टेंट कमिशनर ऑफ पुलिस सुदर्शन ने एनडीटीवी को बताया,
चित्रा का किया एक सीन हेमनाथ को पसंद नहीं आया था. जिस दिन उनकी डेथ हुई, उस दिन हेमनाथ ने उन्हे धक्का भी मारा था.
इससे पहले हेमनाथ ने पुलिस को बताया कि चित्रा शूट कर रही थीं. जिसके बाद वो होटल लौटीं. खुद को कमरे में बंद कर लिया. काफी देर तक कोई आवाज ना आने पर गेट नॉक किया. कोई आवाज नहीं आई. फिर मैनेजर को बुलाकर गेट खुलवाया. जिसके बाद अंदर चित्रा की बॉडी मिली.
बता दें कि चित्रा पिछले 8 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव थीं. एक्टिंग के अलावा बतौर होस्ट भी उन्होंने कई शोज़ पर काम किया था. उनके शो 'पांडियन स्टोर्स' ने उन्हे पॉपुलर हाउसहोल्ड नाम बना दिया था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement