The Lallantop

'तारक मेहता...' पर 'दयाबेन' वापस आएंगी या नहीं, उनके पति ने बता दिया है

'दयाबेन' यानी दिशा वकानी दो साल से शो से गायब हैं.

Advertisement
post-main-image
दिशा ने 24 नवंबर 2015 को मयूर पाडिया से शादी की थी.

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पर दिशा वकानी यानी के लौटने की खबरें आ रही थीं. कुछ वक्त पहले उन्होंने शो का एक स्पेशल एपिसोड शूट किया था. जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि लोग फिर से उन्हें शो में देख पाएंगे. लेकिन अब दिशा के पति मयूर पाडिया ने बॉम्बे टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया है. और शो में दिशा की एंट्री को लेकर बात की.

Advertisement

मयूर ने कहा,


'उन्होंने (दिशा वकानी) एपिसोड के लिए एक पोर्शन शूट किया है. लेकिन मेकर्स के साथ हमारी बातचीत अभी तक सुलझ नहीं पाई है. लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही हम किसी न किसी सॉल्यूशन पर पहुंचेंगे. फिलहाल दिशा पूरी तरह से शो का हिस्सा नहीं हैं.'

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दयाबेन के पति जेठालाल के रोल में दिलीप जोशी हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दयाबेन के पति जेठालाल का रोल में दिलीप जोशी ने किया है.

इस शो के प्रोड्यूसर असित मोदी हैं. वो दिशा के साथ एपिसोड का एक छोटा सा हिस्सा शूट करके काफी खुश हैं. उस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं:

Advertisement

असित के मुताबिक, उनकी और दिशा की बातचीत काफी वक्त से चल रही है, लेकिन शो में उनके कमबैक को लेकर अभी कुछ तय नहीं है.

'दयाबेन' यानी दिशा ने का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी सितंबर 2017 से शो में नहीं दिखी हैं. उन्होंने मैटरनिटी लीव ली थी. लेकिन उसके बाद दोबारा सीरियल में नजर नहीं आईं. दिशा लंबे वक्त से तारक मेहता का हिस्सा रही हैं. उनके किरदार 'दयाबेन' को काफी पसंद किया जाता है. लेकिन ये खबर उनके फैन्स का इंतजार और बढ़ा सकती है.



देखें वीडियो- दीपिका पादुकोण ने लक्ष्मी अग्रवाल पर बनी फिल्म छपाक की शूटिंग खत्म होने पर ये क्या किया!

Advertisement

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement