The Lallantop

'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट रहे स्वामी ओम का निधन हो गया

कोरोना के बाद कमज़ोर हो गए थे.

Advertisement
post-main-image
63 साल की उम्र में स्वामी ओम का निधन हो गया. फोटो - फाइल
बिग बॉस के पुराने कंटेस्टेंट स्वामी ओम का निधन हो गया है. ज़ी न्यूज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार वो पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे. जिसके बाद आज सुबह NCR में उनकी डेथ हो गई. स्वामी ओम के दोस्त मुकेश जैन के बेटे अर्जुन जैन ने भी इस खबर को कंफर्म कर दिया. बताया कि स्वामी ओम को कुछ महीनों पहले पैरालिसिस का अटैक आया था. जिसके बाद उनकी सेहत बिगड़ती चली गई. दिल्ली के AIIMS हॉस्पिटल में उनका ट्रीटमेंट चल रहा था.
अर्जुन ने आगे बताया,
स्वामी ओम पिछले कुछ महीनों से बीमार थे. कोरोनावायरस से उभरने के बाद भी उन्हें चलने-फिरने में दिक्कत आती थी. उनका शरीर कमजोर पड़ गया था. जिसके बाद उनका आधा शरीर लकवाग्रस्त भी हो गया था. पैरालिसिस की वजह से पिछले 15 दिनों में उनकी हालत और खराब हो गई. जिसके बाद आज सुबह उनकी डेथ हो गई.
Swami Om Bigg Boss
स्वामी ओम 'बिग बॉस 10' के कंटेस्टेंट थे. फोटो - फाइल

बताया जा रहा है कि स्वामी ओम का देहांत अपने गाज़ियाबाद वाले घर पर हुआ. स्वामी ओम ‘बिग बॉस 10’ के कंटेस्टेंट थे. वहीं से पूरे देश में पॉपुलर हुए. शो पर अक्सर विवादों में रहते थे. उन्हें शो के बीच में ही निकाल भी दिया गया था.
बिग बॉस का घर छोड़ने के बाद भी विवादों ने उनका साथ नहीं छोड़ा. इंडिया टुडे से बात करते हुए एक बार उन्होंने साथी कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा को ‘धर्मपुत्री’ कह डाला था. इंटरव्यू में कहा,
मेरी धर्मपुत्री प्रियंका जग्गा बिग बॉस के घर में मेरी फेवरेट कंटेस्टेंट थी. सभी लड़कियों में से वो सबसे अनोखी थी. मैंने उससे करवा चौथ पर व्रत भी रखवाया था और ऐसा करके बिग बॉस के घर में इतिहास बना दिया.
Swami Om 1
शो से बाहर होने के बाद भी विवादों में छाए रहे. फोटो - फाइल

बता दें कि पिछले साल स्वामी ओम कोरोना पॉज़िटिव भी पाए गए थे. हालांकि, कुछ दिनों के बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement