The Lallantop

दाऊद की कार खरीदकर आग लगाने वाले 'स्वामी' को छोटा शकील की धमकी

स्वामी चक्रपाणि का दावा है कि उन्हें छोटा शकील ने फोन किया और कहा, 'मैं अपने शिकार से वीडियो गेम की तरह खेलता हूं.'

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
स्वामी चक्रपाणि का नाम तो सुना होगा. चलो उनका स्केच बना देता हूं. गेरुआ वस्त्रों में घोटाया हुआ सिर और माथे पर गहरा लाल तिलक. अभी नहीं पता? ये हिंदू महासभा के प्रेसिडेंट हैं भैया. इन्होंने शिकायत की है कि इनके पास छोटा शकील का मैसेज आया है. डराने वाला.
छोटा शकील दाउद इब्राहीम का सबसे खास गुर्गा है. चक्रपाणि ने बताया कि उनके पास जिस अननोन नंबर से मैसेज आया वो छोटा शकील से जुड़ा है. इससे पहले भी अनजाने नंबरों से धमकाने वाले कॉल आते रहते हैं. अभी कुछ ही दिन पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने चार लोगों को अरेस्ट किया. उन्होंने पूछताछ में सब कच्चा पक्का बयान कर दिया. कि उनके रिश्ते छोटा शकील से हैं और वो चक्रपाणि को ठिकाने लगाने आए थे.
और पता है मैसेज में लिखा क्या है. लो पढ़ो.
"मैं अपने टार्गेट से वीडियो गेम की तरह खेलता हूं. बहुत खुश न हो. इंतजार करो."
चक्रपाणि ने बताया कि उनको डर नहीं है दाउद का. छोटा शकील इसीलिए गुस्साया है जो दाउद की कार मुंबई से गाजियाबाद लाकर जला दी थी.
Image: PTI
Image: PTI

वो खटारा कार जल कर भस्म हो गई और उबल गए दाउद के चिलुए. उस जलती कार पर खूब न्यूज चली थी. देख लो तो याद आ जाएगा.
https://www.youtube.com/watch?v=IBmwkoGysgc

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement