The Lallantop

यौन उत्पीड़न करता पकड़ा गया दरोगा, गांव वालों ने नंगा कर घुमाया, बांधकर खूब पीटा!

आरोपी दरोगा का नाम संदीप कुमार है. ग्रामीणों का आरोप है कि वो पिछले दो महीने से लगातार गांव आ रहा था. 17 सितंबर की रात को करीब 11 बजे भी दरोगा कथित तौर पर एक अन्य पुलिसकर्मी के साथ गांव पहुंचा था.

Advertisement
post-main-image
आरोपी सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है (फोटो- ट्विटर)

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में एक सब इंस्पेक्टर को खंभे से बांधकर गांववालों ने बुरी तरह पीटा. आरोप है कि वो गांव की युवती का यौन उत्पीड़न करते हुए पकड़ा गया. इसके बाद लोगों ने पकड़कर उसके कपड़े उतारे, गांव में घुमाया और खंभे से बांधकर पिटाई की. आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है. दरोगा के नशे में धुत होने की बात भी कही जा रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी सब इंस्पेक्टर का नाम संदीप कुमार है. ग्रामीणों का आरोप है कि वो पिछले दो महीने से लगातार गांव आ रहा था. 17 सितंबर की रात को करीब 11 बजे भी दरोगा कथित तौर पर एक अन्य पुलिसकर्मी के साथ गांव पहुंचा था. आरोप है कि दरोगा एक घर में घुस गया और साथ आया पुलिसकर्मी वापस लौट गया.

ग्रामीणों ने पहले काफी देर तक गेट खुलवाने की कोशिश की लेकिन गेट नहीं खोला गया. फिर बलपूर्वक अंदर गए तो आरोपी कथित तौर पर आपत्तिजनक हालत में मिला. पीड़िता ने आजतक को बताया,

Advertisement

ये पुलिस वाले मुझे परेशान करते थे. यहां गली में चक्कर लगाते रहते थे. मैंने मना किया तो जबरदस्ती करने लगे. धमकी दी कि अगर किसी को बुलाएगी तो तेरे पापा पर केस चलाउंगा.

गांववालों ने आरोपी के कपड़े उतारकर उसे गांव में घुमाया, लगभग दो घंटे तक बिजली के खंभे से बांधकर रखा और पिटाई भी की. मामले की सूचना मिली तो मौके पर एत्मादपुर के ACP सौरभ कुमार और इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे. उन्होंने दरोगा को गांववालों से बचाया. खबर है कि तबीयत खराब होने पर आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ACP सौरभ कुमार ने आज तक को बताया,

रात एक बजे गांववालों ने सूचना दी कि सब इंस्पेक्टर गांव की युवती के साथ पकड़े गए हैं. सूचना मिलते ही तत्काल रूप से DCP वेस्ट के आदेश पर दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया. 

Advertisement

पुलिस ने परिजनों की शिकायत दर्ज कर ली है. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: नोटों की गड्डियों के साथ बच्चों की फोटो से फंसा दरोगा अफसर से क्या बोला?

Advertisement