सोशल मीडिया रोजाना अजब-गजब पोस्ट और वीडियोज से भरा रहता है. इन्हीं पोस्ट्स में कई बार भयंकर क्रिएटिविटी भी देखने को मिल जाती है. कभी कमेंट्स में तो कभी किसी फोटो में. ऐसी ही एक फोटो वायरल है. जो कि एग्जाम की आंसर शीट बताई जा रही है. एग्जाम में हार्ट का डायग्राम बनाने का सवाल आया. स्टूडेंट ने हार्ट तो एकदम चौकस बनाया, लेकिन उसके पार्ट्स के जो नाम लिखे उस वजह से पोस्ट वायरल हो गया (Viral heart diagram girls names).
एग्जाम शीट पर गजब हार्ट डायग्राम बनाया, लेकिन फंक्शन के नाम दिए 'प्रिया, पूजा, रूपा, हरिता, नमिता'
वायरल फोटो जिस भी स्टूडेंट की है, उसने हार्ट का डायग्राम काफी सुंदर और सधा हुआ बनाया है. लेकिन उसके पार्ट्स के नाम में उसने पांच लड़कियों के नाम लिख दिए.


वायरल फोटो में हार्ट का डायग्राम बनाने का सवाल दिया हुआ है. साथ ही उसके अलग-अलग पार्ट्स को लेबल करने की बात भी कही गई है. सवाल में हार्ट के फंक्शन लिखने को भी कहा गया है. वायरल फोटो जिस भी स्टूडेंट की है, उसने हार्ट का डायग्राम काफी सुंदर और सधा हुआ बनाया है. लेकिन उसके पार्ट्स के नाम में उसने पांच लड़कियों के नाम लिख दिए.
हार्ट के अलग-अलग चैंबर्स के नाम की जगह स्टूडेंट ने हरिता, प्रिया, पूजा, रूपा और नमिता के नाम लिखे. स्टूडेंट यहीं नहीं रुका. इन पार्ट्स के फंक्शन लिखने की जगह उसने इन ‘लड़कियों’ के बारे में लिखा. हर लड़की का उसके जीवन में क्या रोल है, स्टूडेंट ने आंसर में वो सब कुछ लिख दिया. इसी वजह से बढ़िया डायग्राम बनाने के बावजूद स्टूडेंट को 10 में से 0 नंबर दिए गए हैं. साथ ही ये भी लिखा हुआ है कि वो अपने पेरेंट्स को बुलाए.
सोशल मीडिया पर जब ये पोस्ट लोगों के सामने पड़ा तो वही हुआ जो ऐसे पोस्ट्स के साथ होता है. वायरल हो गया. अब तक इस पर 10 लाख से ज्यादा लाइक्स आए हैं और हजारों कमेंट्स. एक यूजर ने लिखा,
“कम से कम उसे पता है कि हार्ट में चार चैंबर होते हैं.”

इंस्टा पर एक यूजर ने लिखा,
“उस आदमी को सलाम जिसने डायग्राम सही से बनाया है.”

एक अन्य सज्जन ने लिखा,
“टीचर की राइटिंग और स्टूडेंट की राइटिंग एक जैसी है.”

एक और शख्स ने लिखा,
“भाई अपनी एक्स को भुलाने की कोशिश कर रहा है.”

इंस्टाग्राम पर एक अन्य यूजर ने मार्क्स के बारे में कमेंट किया. लिखा,
“उसने डायग्राम ठीक से बनाया है, 2 नंबर मिलने चाहिए थे.”

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस पोस्ट पर कई लोगों ने और नाम जोड़ने की बात कही. तो कई लोगों ने स्टूडेंट की डायग्राम बनाने की कला की तारीफ की. कुछ ने तो स्टूडेंट के क्लासमेट के बारे में पूछ लिया. वहीं कई लोग सवाल का जवाब देख अचंभित नजर आए. वैसे इन दिनों इस तरह के मीम भी बहुत वायरल होते हैं जिनमें परीक्षा पेपर की तरह दिखाई गई शीट पर सामान्य सवाल के फनी जवाब लिखे होते हैं. हो सकता है ये डायग्राम भी ऐसा ही एक पोस्ट हो. आपकी क्या राय है, हमें कमेंट करके बताएं.
वीडियो: सोशल लिस्ट : Arvind Kejriwal Bail: ED ने दिल्ली हाई कोर्ट ने बेल रुकवाई, सोशल मीडिया पर क्यों मोए-मोए

















.webp)




