हद है. ये कैसा प्यार कि किसी की जान ले लो. ये प्यार नहीं है सनक है. पागलपन है पूरा. एक लड़के ने लड़की की सगाई में घुसकर उसकी जान लेने की कोशिश की. लड़की के पापा उसे बचाने बीच में आए तो उन पर चाकू से हमला कर दिया.लखनऊ की बात है. रतनखंड इलाके की. एक लड़की की सगाई हो रही थी. तभी उसके घर रवि पहुंचा. रवि गोंडा का है. लखनऊ में टाइल्स लगाने का काम करता है. लड़की पर जोर डाल रहा था कि उससे शादी कर ले लेकिन लड़की की शादी कहीं और हो रही थी.


लड़की के पापा हरीशचंद्र
रवि बहुत दिन से लड़की से बात करने में लगा था लेकिन लड़की ने कभी जवाब ही नहीं दिया. वो उसको जानती भी नहीं थी. उसकी सगाई के रोज उसके घर जा पहुंचा. और चाकू से लड़की पर हमला कर दिया. तभी बीच में लड़की के पापा आ गए. रवि ने लड़की के पापा हरीशचंद्र को ही अपना शिकार बना लिया और चाकू घोंप दिया. आस-पास जो थे उनने उसे पकड़ा-पीटा और पुलिस में सौंप दिया. मुकदमा हो गया लड़के के खिलाफ.
लेकिन इस चक्कर में लड़की के पापा घायल हो गए. अस्पताल में एडमिट हैं अब.