उत्तराखंड (Uttarakhand) के ऊधमसिंह नगर जिला स्थित खटीमा (Khatima) शहर के सिविल अस्पताल में मगरमच्छ लाए जाने का मामला चर्चा में है. वाकया रविवार, 3 जुलाई का है. कुछ लोग एक मगरमच्छ को पकड़कर अस्पताल ले आए. एक्स-रे कराने के लिए. इन लोगों का कहना था कि मगरमच्छ के पेट में एक बच्चा है. उनका ये भी कहना था कि मगरमच्छ ने उनके सामने बच्चे को निगला है.
उत्तराखंड के खटीमा में मगरमच्छ ने बच्चे को निगला, गांव वालों ने पकड़कर X-ray करवा दिया!
गांव के लोगों के मुताबिक बच्चा नदी में भैंस की पीठ पर बैठा था कि तभी अचानक एक मगरमच्छ ने बच्चे पर हमला कर दिया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement