The Lallantop

बिहार के युवक को सांप ने दो बार काटा, उसने सांप को तीन बार काटा, युवक जिंदा है, सांप मर चुका है

बिहार के नवादा में एक युवक को सोते समय सांप ने काट लिया. इसके बदले युवक ने भी सांप को काट खाया. खबर है कि युवक जिंदा है, लेकिन सांप की मौत हो चुकी है. घायल संतोष ने बताया है कि उसके गांव में ऐसा कहा जाता है कि अगर सांप ने आपको एक बार काटा है तो आप उसको दो बार काट लो.

post-main-image
घटना के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज किया गया. (फ़ोटो/आजतक)

पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले ‘आदमी ने कुत्ते को काटा’ वाला उदाहरण जानते होंगे. न्यूज क्या है? ये समझाते हुए कई बार ये उदाहरण दिया जाता है, कि कुत्ते का आदमी को काटना खबर नहीं है, लेकिन आदमी का कुत्ते काटना खबर है, क्योंकि एक असाधारण घटना है. फोकस असाधारण, दुर्लभ, विचित्रता आदि चीजों पर होता है, ताकि छात्र जरूरी और गैर-जरूरी जानकारी में अंतर कर पाए. बिहार के एक युवक ने इस उदाहरण को सही साबित कर दिया है. उसे कुत्ते ने तो नहीं, लेकिन सांप ने काटा था. बदले में उसने भी सांप को काट लिया. लेकिन इसमें एक और बड़ी खबर है. युवक तो जिंदा है, लेकिन सांप मर चुका है (Bihar Man Bites Snake).

बिहार के युवक ने सांप को काटा

आजतक से जुड़े प्रतीक भान के इनपुट्स के मुताब़िक बिहार के नवादा के रहने वाले संतोष लोहार रेलवे लाइन बिछाने का काम करते हैं. बीती 2 जुलाई की रात संतोष रेलवे लाइन बिछाने के बाद संतोष अपने बेस कैंप में सो रहे थे. उसी दौरान एक सांप ने उन पर हमला कर दिया. ऐसा करना सांप को बहुत भारी पड़ा. संतोष सांप से डरे नहीं. उल्टा उसे लोहे के सरिये की मदद से अपने हाथों में लिया और सांप को तीन बार काट खाया. संतोष ने इतनी जोर से सांप को काटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

रिपोर्ट के मुताब़िक जैसे ही इस घटना की जानकारी रेलवे के अधिकारियों को पहुंची तो संतोष को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. आजतक से बातचीत करते हुए संतोष ने सांप को काटने का कारण भी बताया. उन्होंने कहा, 

"सांप ने जैसे ही मुझे काटा. मैंने सरिये से उसे उठाया. उसका सिर पकड़ा. हल्के हाथ से. उसने मुझे दो बार काटा था. मैंने उसे तीन बार काट लिया. मेरे गांव मे एक टोटका है. लोग कहते हैं कि अगर सांप आपको एक बार काटे तो आप उसे दो बार काट लें. और दो बार काटे तो तीन बार काट लीजिए. इससे आपके शरीर में सांप का ज़हर नहीं फैलेगा. सांप मर जाएगा."

जानकारी के मुताबिक संतोष की तबीयत एक दिन में ठीक हो गई और अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

इससे पहले, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक व्यक्ति को लगभग दो महीनों में पांच बार सांप ने काट लिया. सांप ने उसे 2 जून, 10 जून, 17 जून और जुलाई में दो बार काटा था. डॉक्टर समेत कई लोगों ने इस घटना पर आश्चर्य जताया था.

यह भी पढ़ें: यूपी: डेढ़ महीने में एक ही लड़के को सांप ने 5 बार काटा, बचने को मौसी के घर पहुंचा, वहां भी आ गया

सांप के काटने के बाद क्या करें?

विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) ने कहा है कि सांप के काटने के तुरंत बाद जल्द से जल्द अस्पताल की सहायता लेनी चाहिए. ऐसा करने से इंसान को मृत्यु से बचाया जा सकता है. काटने के 4 घंटे के अंदर ही एंटीवेनम का इंजेक्शन लगवा लें.

वीडियो: सांपों से कालबेलिया लड़कियों के रिश्ते का ये ख़तरनाक सच जान हैरान रह जाएंगे