The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • UP Fatehpur snake bit the same young man for 5 times viral

यूपी: डेढ़ महीने में एक ही लड़के को सांप ने 5 बार काटा, बचने को मौसी के घर पहुंचा, वहां भी आ गया

Uttar Pradesh के Fatehpur के एक युवक ने दावा किया है कि उसे सांप के काटने से पहले ही इसका आभास हो जाता है. फिर भी वो उससे बच नहीं पाता है. जानिए पूरी कहानी.

Advertisement
Vikas Dube
शख्स का दावा है कि उसे सांप ने 5 बार काटा है. (तस्वीर साभार: इंडिया टुडे)
pic
लल्लनटॉप
3 जुलाई 2024 (Updated: 3 जुलाई 2024, 03:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश (UP) का फतेहपुर (Fatehpur) जिला. यहां के रहने वाले एक शख्स ने दावा किया है कि उसे करीब डेढ़ महीने में 5 बार सांप ने काटा है. और वो हर बार बच गया. शख्स का नाम है- विकास दुबे. डॉक्टर समेत कई लोगों ने इस घटना पर आश्चर्य जताया है. विकास ने इन घटनाओं को लेकर एक और बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि हर बार सांप के काटने से पहले उसे आभास हो जाता है कि उस पर सांप हमला करने वाला है.

इंडिया टुडे से जुड़े नितेश शर्मा की एक रिपोर्ट के अनुसार, विकास दुबे मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ महीने में 5 बार सांप ने उन्हें काटा है. आगे कहा कि 2 जून की रात 9 बजे बिस्तर से उतरते हुए उन्हें पहली बार सांप ने काटा. जिसके बाद उनके परिजनों ने जल्द ही युवक को पास के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया. 

इलाज के बाद जब वो घर लौटे तो 8 दिन बाद यानी 10 जून की रात को उन्हें दूसरी बार सांप ने काट लिया. इलाज हुआ और वो फिर ठीक होकर घर वापस आ गए. दो बार हुए इस हादसे की वजह से विकास थोड़ा सहम गए. लेकिन ये मामला यहीं नहीं रुका.

सांप से बचने को मौसी के घर पहुंचे

विकास को 20 दिन भी नहीं बीते थे कि उन्हें दो बार और सांप ने काट लिया. हर बार की तरह इस बार भी इलाज के बाद वो ठीक हो गए. इस घटना से विकास के रिश्तेदारों और डॉक्टर को भी हैरानी हुई. सभी ने उन्हें सलाह दी कि कुछ दिन के लिए वो घर से दूर रहें, ताकि सांप काट ना सके. हैरान-परेशान विकास ने सबकी राय मान ली. और अपनी मौसी के घर राधानगर चले गए. लेकिन मौसी के घर पर भी सांप ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. 28 जून को विकास को उनकी मौसी के घर पर सांप ने पांचवी बार काट लिया. अब इस समय विकास अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है. 

(ये स्टोरी हमारी इंटर्न साथी अवंतिका कुमारी ने लिखी है)

वीडियो: सांपों से कालबेलिया लड़कियों के रिश्ते का ये ख़तरनाक सच जान हैरान रह जाएंगे

Advertisement