केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने श्रद्घा वालकर केस (Smriti Irani on Shradha Walker Murder) को “लव जिहाद” कहने पर ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा है कि लव जिहाद कहकर हम ऐसे जघन्य अपराध को सामान्य सा बना रहे होते हैं.
श्रद्धा वालकर मामले को लव जिहाद कहने पर स्मृति ईरानी के ऐतराज की ये वजह है
'कोई शख्स सिर्फ गुस्से में आकर महिला को छोटे-छोटे टुकड़ों में नहीं काटता'

गुरुवार, 24 नवंबर को टाइम्स नाउ की एक गोष्ठी में उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा और उनके खिलाफ हो रही हिंसा पर बात की. उन्होंने कहा इस बात पर मुख्य रूप से चर्चा करने की जरूरत है कि कोई महिला अपने पार्टनर की हिंसा का शिकार क्यों होती है.
टीवी चैनल के एक सम्मेलन में स्मृति ईरानी ने कहा-
कोई शख्स सिर्फ गुस्से में आकर महिला को छोटे-छोटे टुकड़ों में नहीं काटता. कोई शख्स महिला से प्यार का दावा करने के साथ उसे मारता पीटता नहीं है.
श्रद्धा मर्डर केस को लेकर उन्होंने कहा-
श्रद्धा के साथ काफी समय से दुर्व्यवहार हो रहा था, उसके बारे में इतने सारे लोगों को पता था और मदद के तौर पर उसे बहुत कुछ नहीं मिल सका. इन तमाम बातों को लेकर लोगों को डीटेल में विचार करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा-
पहले माना जाता था कि जो लोग कम पढ़े-लिखे हैं वो ही महिलाओं के साथ मार पीट करते हैं. लेकिन अब देखा जा रहा है कि घरेलू हिंसा का पुरुष के पढ़े-लिखे होने से कोई संबंध नहीं है. इस तरह की घटनाएं जितनी गांवों में हैं उतनी ही शहरों में भी.
ईरानी ने सवाल उठाया कि आखिर वो कौन लोग हैं, ऑफिस में हो चाहे परिवार में, जो महिला के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के बारे में जानते हुए भी उसकी मदद नहीं करते? उन्होंने कहा-
एक पीड़ित महिला से ये कहना आसान है कि वो उस शख्स को छोड़ दे जो उससे मार पीट कर रही है. लेकिन महिलाओं में ऐसा मानसिक भय होता है कि वो कोई कदम नहीं उठा पाएगी.
महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर स्मृति ईरानी ने कहा-
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो में पार्टनर या परिवार के सदस्यों द्वारा महिला पर हिंसा के कई मामले रिपोर्ट किए जाते हैं. जब हम महिला की सुरक्षा की बात करते हैं तो पार्टनर द्वारा महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर भी चर्चा करने की जरूरत है.
इसी दौरान स्मृति ईरानी से पूछा गया कि क्या वो इसे लव जिहाद का मामला मानती हैं? इस पर ईरानी ने कहा, “लव जिहाद का नाम देकर हम इस जघन्य अपराध को सिंपल बना रहे हैं.”
हालांकि उन्होंने आगे कहा कि लव जिहाद शब्द केरल हाईकोर्ट ने 2009 में दिया जब भारतीय जनता पार्टी सत्ता में नहीं थी.
देखें वीडियो- श्रद्धा मर्डर केस में आफताब को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हो रहे!