The Lallantop

जज ने पूछा - "श्रद्धा को क्यों मारा?" जानते हैं आफताब ने क्या जवाब दिया?

आफताब ने कोर्ट को बताया कि....

post-main-image
आफताब और श्रद्धा (फाइल फोटो)

श्रद्धा वालकर मर्डर केस (Shraddha murder case) में आरोपी आफताब पूनावाला की पुलिस हिरासत 4 दिन के लिए बढ़ा दी गई है. अब पुलिस सूत्रों के द्वारा आई खबरों में आफताब ने कोर्ट में पेशी के दौरान बताया कि उसने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा का मर्डर "गुस्से" में कर दिया था. विशेष सुनवाई के दौरान उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये साकेत कोर्ट के सामने पेश किया गया था. 22 नवंबर को उसकी 5 दिनों की पुलिस हिरासत खत्म होने वाली थी.

याद करने में मुश्किल- आफताब

इंडिया टुडे से जुड़े हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस सूत्रों की माने तो आफताब ने कोर्ट में जज के सामने कहा, "जो भी हुआ वो गुस्से में हो गया."

समाचार एजेंसी ANI ने भी इसकी पुष्टि की है. हालांकि आफताब के वकील ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि उसने हत्या की बात कोर्ट में कुबूल नहीं की है.

आफताब ने कोर्ट में कहा कि वो जांच में पुलिस की मदद कर रहा है और सभी जानकारी देगा. उसने पुलिस को उन जगहों के बारे में बताया है जहां श्रद्धा की बॉडी के टुकड़ों को उसने फेंका था. उसने कोर्ट को यह भी बताया कि काफी दिन हो जाने के कारण उसे घटना को याद करने में मुश्किल हो रही है.

आफताब ने मई महीने में कथित तौर पर गला घोंटकर श्रद्धा की हत्या कर दी थी. फिर सबूतों को मिटाने के लिए कई तरकीबें लगाई. पहले शव को 30 से ज्यादा टुकड़ों में काटकर अपनी फ्रिज में रखा. फिर, अगले कई दिनों तक शव के टुकड़ों को फेंकता रहा. ऐसा उसने खुद कुबूला है. 6 महीने बाद, 10 नवंबर को श्रद्धा के पिता की शिकायत पर हुई छानबीन के बाद इस घटना का पता चला.

आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट होगा

आफताब के वकील ने कोर्ट को बताया कि उसे यह याद नहीं है कि उसने किस दुकान से आरी खरीदी थी. उसने एक तालाब या झील का मैप भी बनाया है, जहां श्रद्धा के सिर को फेंका गया.

इस मामले में आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराया जाएगा. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को इसकी अनुमति दे दी है. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से कहा था कि आफताब गलत जानकरी दे रहा है और जांच को भटका रहा है. पिछले हफ्ते कोर्ट ने नारको टेस्ट की भी अनुमति दी थी.

श्रद्धा और आफताब करीब तीन साल मुंबई में लिव-इन में रहे थे. इस साल मई में दोनों दिल्ली आए थे. अब तक जो वजह सामने आई उसके मुताबिक श्रद्धा शादी करना चाहती थी और आफताब उसे टाल रहा था. दोनों के बीच लंबे समय से झगड़े भी हो रहे थे. 18 मई 2022 की रात झगड़ा इतना बढ़ा कि आफताब ने श्रद्धा को 'गला घोंट कर' मार दिया.

वीडियो: CCTV में श्रद्धा के कातिल आफताब के हाथ में क्या दिखा?