The Lallantop

टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में चौका, अख्तर को मिला गुस्साने का मौका!

टीवी शो का होस्ट इनपर हंस पड़ा. इन्होंने उससे पूछ लिया आप यहाँ ओपिनियन पूछने बैठे हैं या मज़ाक उड़ाने बैठे हैं? वीडियो देखो.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
कुछ लोग कह रहे हैं कि 10-0 हुआ है. कुछ लोग कह रहे हैं कि 11-0. 10-0 वालों का कहना है कि 1 मैच टाई हुआ था. 11-0 वालों का कहना है कि गुरु टाई होने के बाद जो बॉल-आउट हुआ था उसमें इंडिया जीता इसलिए मैच भी इंडिया जीता. बहरहाल, इंडिया ने एक भी मैच हारा नहीं है पकिस्तान से वर्ल्ड कप में. इस बीच साल 2015 के वर्ल्ड कप से मौका...मौका...! सीरीज़ शुरू हो गयी है. मौका...मौका...! एक ऐड सीरीज़ है. ये जुमला अपने आप ही में काफी हिट हो चुका है और बार बार कोशिश के बावजूद फ़ेल होने का पर्याय बन चुका है. इस बार हुआ ये कि इंडिया के मैच जीतने के बाद टीवी शो कर रहे शोएब अख्तर शो के होस्ट से नाराज़ हो गए. शो के होस्ट ने सेग्मेंट को शुरू करने के लिए अपनी बात कहनी शुरू की और उसमें विराट कोहली की तारीफों के पुल बाँध दिए. बैकग्राउंड में मौका...मौका...! ट्रैक बज रहा था. वो अपनी बात ख़तम करते करते शोएब अख्तर पर बात छोड़ना चाहते थे कि उन्होंने हंस दिया. इस हंसी में अख्तर को थोड़ी बहुत चिढ़ाने की नियत तो साफ़ दिख रही थी. और इसीपर शोएब नाराज़ हो गए. मुझे पूरा यकीन है कि लाइव टीवी का लिहाज़ कर दिया वरना मैदान पर तो इतने में सामने वाले को बाउंसर देके जमीन सुंघा देते. अख्तर ने बिना बात घुमाये अपनी नाराज़गी दिखाई. और पूछ ही लिया कि आखिर सवाल पूछने के लिए बैठे हो या मज़ाक उड़ाने बैठे हो. देखें अख्तर की नाराज़गी: https://www.youtube.com/watch?v=RDKvX_dPGp8&feature=youtu.be

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement