28 मई को PM Narendra Modi ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों से दरख्वास्त की थी कि वो नई पार्लियामेंट बिल्डिंग के लिए स्पेशल वीडियो मैसेज बनाकर शेयर करें. कई सेलेब्रिटीज़ ने ऐसे वीडियो बनाए. शाहरुख और अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स के नाम उनमें शामिल हैं. शाहरुख ने जो वीडियो साझा किया उसमें अपनी आवाज़ भी दी. ये वीडियो बाहर आने के बाद से कुछ लोग सोशल मीडिया पर शाहरुख को ट्रोल कर रहे हैं. उनका कहना है कि शाहरुख ने राजनैतिक दबाव में आकर ऐसा किया. देखें वीडियो.