The Lallantop

शाहिद अफरीदी: मैदान पर भरपूर मनोरंजन करने वाला दुर्लभ पाकिस्तानी क्रिकेटर

आज जन्मदिन है इस ऑलराउंडर का.

post-main-image
अपने वनडे करियर का दूसरा मैच खेल रहा एक क्रिकेटर 37 गेंदों पर 100 मार देता है. तब उम्र 16 की थी. डेब्यू मैच में बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था. जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था तो 24 ओवर के स्पेल में 6 मेडन फेंके और 52 रन देकर 5 विकेट लिए. बात डेब्यू से शुरू हुई और अपने 20 साल के क्रिकेट करियर में वो कई मामलों में पहला और अकेला खिलाड़ी बन गया. बात यहां पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी की जिसे दुनिया ने बूम-बूम अफरीदी का नाम दिया. अपने करीब 20 साल के करियर में अफरीदी ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं, एक नजर ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड्स पर: BOOM # वनडे करियर की पहली पारी में 37 गेंदों पर 100 रन मारने का रिकॉर्ड अफरीदी के नाम है. हालांकि सबसे तेज शतक मारने का रिकॉर्ड अब साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलिर्स के नाम है. एबी ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों पर 100 रन मारे हैं. वैसे अफरीदी ने 15 अप्रैल 2005 को कानपुर में भारत के खिलाफ 45 गेंदों पर 100 रन मार दिए थे. # 14 जुलाई 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अफरीदी ने पहले 55 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली और फिर गेंदबाजी करते हुए महज 12 रन देकर 7 विकेट लिए. उस मैच में विंडीज को पाकिस्तान ने 98 रन पर ऑल आउट कर दिया था. 7 विकेट के साथ अर्द्धशतक लगाने का ये रिकॉर्ड अभी भी अफरीदी के नाम है. Afridi2 # इंटरनेशनल क्रिकेट में दो ही खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं और 500 से ज्यादा विकेट लिए हैं. एक शाहिद अफरीदी और दूसरा नाम है साउथ अफ्रीका का जैक्स कालिस. # अफरीदी ने अपने इंटरनेशनल करियर में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. वनडे, टेस्ट और टी-20 मैचों में अफरीदी ने 476 छक्के लगाए हैं. वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने नाम 454 छक्के हैं. # अफरीदी ने कुछ 523 इंटरनेशल मैच खेले हैं जो अपने मुल्क की तरफ सबसे ज्यादा हैं. अक्टूबर 1996 में करियर शुरू करने वाले अफरीदी ने टेस्ट क्रिकेट को साल 2010 में अलविदा कह दिया था. वहीं फरवरी 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटारमेंट ले चुके हैं और अब पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे हैं. अफरीदी की कानपुर वाली पारी का वीडियो देखिए:

Also Read

पाकिस्तान में वसीम अकरम ने खुद पूछा है कि ये लड़का कहां है

15 साल पहले जब सचिन ने शोएब की गेंद पर छक्का मारा था

डीबी देवधर: संस्कृत का वो प्रफेसर जिसने 49 साल की उम्र में भी डबल सेंचुरी मारी थी