सत्येन्द्र जैन ने 10 दिसम्बर को ट्वीट कर ये जानकारी दी. फोटो - ट्विटर
शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग ऐसे ही नहीं कहा जाता. पर्दे पर और उसके बाहर भी उनकी ऐसी ही शख्सियत है. हम नहीं बोल रहे, उन्होंने खुद साबित किया है. दरअसल, हाल ही में उन्होंने दिल्ली के कोरोना मरीजों के लिए बड़ा कदम उठाया. 500 रेमीडेसिवीर इंजेक्शन डोनेट करके. ये जानकारी खुद दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येन्द्र जैन ने दी. शाहरुख और उनके एनजीओ मीर फाउंडेशन को टैग कर एक ट्वीट किया. जिसमे लिखा,
हम शाहरुख खान और मीर फाउंडेशन के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने ऐसे समय में 500 रेमीडेसिवीर इंजेक्शन डोनेट किए. ऐसे मुश्किल वक्त में सपोर्ट देने के लिए हम उनके आभारी हैं.
देशभर के लिए अभी कोई कोरोना वैक्सीन अप्रूव नहीं हुई है. हालांकि, हेल्थ मिनिस्ट्री ने रेमीडेसिवीर को यूज करने की अनुमति दे रखी है. पर इसे सिर्फ इमरजेंसी के तौर पर ही यूज किया जाना चाहिए. बता दें कि दिल्ली में कोरोना की थर्ड वेव अभी भी जारी है. मौतों का आंकड़ा कम तो हो रहा है, पर हालात अभी भी पूरी तरह काबू में नहीं हैं. ये पहला मौका नहीं है जब शाहरुख कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में आगे आए हैं. इसी साल अप्रैल में उनकी 4 कम्पनियों - कोलकाता नाइट राइडर्स, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट, मीर फाउंडेशन और रेड चिलीज़ वीएफएक्स ने कई रिलीफ फंड्ज में डोनेट किया था. जिसमे पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड जैसे नाम शामिल थे. शाहरुख ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा,
ऐसे समय में आपके आसपास लोग हैं जो दिन-रात काम कर रहे हैं. आप उनसे रिलेटिड ना हो, शायद उन्हे जानते भी ना हो. पर जरूरी है उन्हे ये महसूस करवाना कि इस जंग में वे अकेले नहीं हैं. कोशिश करें कि हमसे जितना हो सके, एक दूसरे के लिए उतना करें. भारत और भारतीय एक परिवार की तरह हैं.
पिछले महीने भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया. केरला को 20,000 एन-95 मास्क्स डोनेट करके. जिसके लिए वहां की हेल्थ मिनिस्टर केके शैलजा ने उन्हे शुक्रिया भी कहा था.