The Lallantop

तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन की मसाज करने वाला अपनी 'बेटी के रेप का आरोपी' निकला

BJP के नेताओं ने AAP और अरविंद केजरीवाल पर धावा बोल दिया है.

Advertisement
post-main-image
तिहाड़ जेल के वीडियो का स्क्रीनग्रैब.

दिल्ली सरकार (delhi government) में मंत्री सत्येंद्र जैन का मसाज वीडियो (Satyendar Jain Massage Video) सबने देखा. तिहाड़ जेल से वायरल हुए वीडियो में सत्येंद्र जैन एक शख्स से मसाज करवाते दिखे थे. अब उसके बारे में ऐसी जानकारी आई है जिसे लेकर BJP ने आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) पर धावा बोल दिया है. तिहाड़ जेल के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इस आदमी पर अपनी ही बेटी से रेप करने का आरोप है. रेप से जुड़ी IPC की धाराओं के अलावा उस पर पॉक्सो ऐक्ट भी लगा हुआ है.

Advertisement
सत्येंद्र जैन को मसाज देने वाला रेप का आरोपी

समाचार एजेंसी ANI के एक ट्वीट के मुताबिक इस शख्स का नाम रिंकू है. वो रेप के आरोप में जेल में बंद है. उस पर IPC की धारा 376 (रेप), 506 और 509 के साथ-साथ POCSO ऐक्ट के सेक्शन छह के तहत भी मामला दर्ज है. पॉक्सो का मतलब- यौन अपराधों से बच्‍चों की सुरक्षा के लिए बाल यौन अपराध संरक्षण कानून. यानी रिंकू किसी नाबालिग या छोटे बच्चे का यौन शोषण करने का आरोपी है. 

आजतक से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि रिंकू पर उसी की नाबालिग बेटी ने रेप का आरोप लगाया था. 2021 में द्वारका के जाफरपुर कला पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR के मुताबिक नाबालिग बेटी ने कहा था कि उसके पिता ने तब उसका रेप किया जब घर में कोई नहीं था. उस समय पीड़िता दसवीं की छात्रा थी. शिकायत दर्ज होने के बाद से रिंकू जेल में है और उसके खिलाफ ट्रायल चल रहा है. 

Advertisement

तिहाड़ जेल के सूत्रों ने बताया कि रिंकू कोई फिजियोथेरेपिस्ट भी नहीं है. बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद AAP ने कहा था कि सत्येंद्र जैन का जेल में ही इलाज चलाने की अनुमति है, जिसके तहत उन्हें एक्यूपंक्चर थेरेपी दी जाती है.

BJP हुई हमलावर

तिहाड़ जेल से आई इस खबर पर BJP को ऐक्टिव होना ही था. पार्टी के नेताओं ने सत्तारूढ़ AAP और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरना शुरू कर दिया है. BJP सांसद और प्रदेश BJP के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्विटर पर लिखा है,

Advertisement

"ये शर्मनाक है अरविंद केजरीवाल. डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि ये कोई फिजियोथेरेपी नहीं है, और तो और मसाज कर रहा व्यक्ति बलात्कारी है, पॉक्सो ऐक्ट के तहत आरोपी है, और ना ही फिजियोथेरेपिस्ट है जैसा आपने बताया था."

कथित शराब घोटाले से लेकर तमाम विवादों में AAP पर हमलावर रहे BJP सांसद परवेश साहिब सिंह ने लिखा है,

"सत्येंद्र जैन की मसाज करने वाला रेपिस्ट निकला. तिहाड़ जेल में सजा काट रहा है. मनीष सिसोदिया चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा था कि सत्येंद्र जैन फिजियोथेरेपी करा रहा है. POCSO Act & 376, 506 & 509 of IPC की धारा में जेल में बंद है रिंकू कैदी. अब अरविंद केजरीवाल इसको बर्खास्त करेंगे?"

खबर लिखे जाने तक इस नए दावे पर आम आदमी पार्टी या उसके नेताओं की तरफ से कोई बयान नहीं आया था.

तिहाड़ जेल में मसाज कराते सत्येंद्र जैन का वीडियो वायरल, सफाई में AAP ने क्या कहा?

Advertisement