कुछ एक पुलिस अधिकारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इन्हीं में एक संतोष पटेल हैं जो कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में SDOP के पद पर तैनात हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें वे डीएसपी बनने के बाद पहली बार अपनी मां के पास गए. इस दौरान मां ने खेत में काम करते हुए संतोष से कई बातें कीं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा गया था. अगर आपने नहीं देखा हो तो यहां क्लिक कर देख सकते हैं. अब संतोष पटेल का एक और वीडियो काफी वायरल (Social Media Viral Video) हो रहा है.
बारिश में बूढ़ी मां को नहीं मिल रही थी बस, अधिकारी ने अपनी गाड़ी में बैठाया और मिठाई भी खिलाई!
लोग दुआएं देने लगे

वीडियो होली के दिन का है. गाड़ियां नहीं चल रही थीं. होली के दिन ही महिला दिवस भी था. इस दिन एक बुजुर्ग महिला सड़क पर पैदल जा रही थी. उसे गाड़ी नहीं मिली तो संतोष ने उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाया और गंतव्य जगह पर छोड़ा. जैसे ही जगह आई तो महिला ने उतरते वक्त डीएसपी को 20 रुपये दिए. संतोष ने 20 रुपये नहीं लिए और बुजुर्ग महिला को मिठाई खिलाई. इस घटना को अपने कैमरे में भी कैद कर लिया. यहां से ये वायरल है. आप भी देखिए...
वीडियो शेयर करते हुए डीएसपी संतोष पटेल ने फेसबुक पर लिखा कि होली के दिन वाहन नहीं चलते और एक बुजुर्ग दंपत्ति हाइवे किनारे पैदल जा रहा था. बारिश में ओले गिरे रहे थे. इंसान होने के नाते जो फर्ज बनता था, निभाने का प्रयास किया. जब मां जी ने धोती के छोर से एक 10 का नोट और 10 का सिक्का किराए के रुप में देना चाहा तो हमने मिठाई ख़िलाई.' वीडियो काफी देखा जा रहा है और इसे 2 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं. वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं. कह रहे हैं कि आम लोगों के साथ पुलिस का ऐसा ही भावनात्मक रिश्ता रहना चाहिए.' किसी ने लिखा कि अगर सभी पुलिसवाले ऐसे हो जाएं तो देश और अधिक विकास करे.' कुल मिलाकर लोगों को तो ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है और वे इस पर अलग-अलग कॉमेंट्स कर रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.
वीडियो: सोशल लिस्ट: मनीष कश्यप ने 'झूठ नहीं फैलाता' कह ट्वीट किया, पुलिस ने बताया 'स्क्रिप्टेड' वीडियो से है