The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • mother dsp son talk video vira...

खेत में काम कर रही मां से मिलने पहुंचा DSP बेटा, मां ने लाल को वर्दी में देखा और फिर...

मां ने दिया जीवन का ज्ञान

Advertisement
Mom DSP Son Viral
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट
pic
रवि पारीक
28 फ़रवरी 2023 (Updated: 28 फ़रवरी 2023, 08:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मां-बाप के लिए बच्चों की सफलता से बड़ा शायद ही कुछ और हो, खासकर मां के लिए. बच्चे की छोटी से छोटी सफलता को मां एकदम सेलिब्रेशन के तौर पर लेती है. जब बेटा डीएसपी बन जाए तो मां का फूले नहीं समाना तो बनता ही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Social Media Viral Videos) पर मां-बेटे के इसी रिश्ते का एक प्यारा वीडियो काफी देखा जा रहा है. वीडियो में बेटा डीएसपी बनकर मां से मिलने आया तो दोनों के बीच की बातचीत सुन हर कोई इमोशनल हो गया. बातों-बातों में मां ने बेटे को जीवन का सार बताया है.


वीडियो डीएसपी संतोष पटेल ने शेयर किया है. संतोष पटेल मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एसडीओपी के पद पर तैनात हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए संतोष ने टाइटल दिया, 'मां से मातृभूमि पर मातृभाषा में ममतामयी बातें.' वीडियो में दोनों की बातें वायरल हो रही हैं. डीएसपी संतोष मां से मिलने खेत में जाते हैं जहां मां घास छील रही है. मां के पास जाकर संतोष कहते हैं कि ये सब क्या कर रही हो?' इस पर मां कहती है कि क्या करूं, भैंस रखी है तो करना पड़ेगा. दूध- घी बिना नहीं रहा जाता.' इस पर संतोष कहते हैं कि तो पैसे से खरीद लेना. क्यों चक्कर में पड़ी हो?' पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए...

आगे मां कहती है कि गरीबी में मुंह हो गया काला. मेरा बेटा हो गया पुलिस वाला.' डीएसपी संतोष कहते हैं कि जमीन में फायदा है या पढ़ाई में?' इस पर मां ने जो कहा, वो वायरल हो गया. मां ने कहा कि पढ़ाई में फायदा है. 100 बीघा जमीन वाले को एक नौकरी वाला पीछे कर देता है. नौकरी सबसे राजा चीज है.' वीडियो शेयर करते हुए संतोष ने लिखा कि डीएसपी बने 5 साल हो गए और पहली बार अपनी मां के पास वर्दी में मिलने खेत पर पहुंचा. वहां मातृभाषा में संवाद किया. कभी मुंह से डांटा, कभी डंडे से पीटा, कभी नींबू के पेड़ से बांधा, अनपढ़ थी लेकिन पढ़ाई के माहौल में बांधकर रखा. जमीन, जायदाद और नेता विधायक सब फेल हैं सरकारी नौकरी के आगे.'

संतोष का ये वीडियो काफी देखा जा रहा है और लोग इस पर अलग-अलग कॉमेंट कर रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

वीडियो: सोशल लिस्ट: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर ये थ्योरी जानकर अरविंद केजरीवाल भी चकरा जाएंगे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement