The Lallantop

विजय माल्या, नीरव मोदी समेत भगोड़े कारोबारियों के खिलाफ एक्शन मोड में सरकार, उठा रही ये बड़ा कदम!

भारत के मोस्ट वांटेड भगोड़ों के प्रत्यर्पण में तेजी लाने के लिए CBI, ED और NIA की एक उच्च स्तरीय टीम जल्द ही ब्रिटेन रवाना होने जा रही है.

Advertisement
post-main-image
नीरव मोदी और विजय माल्या की मुश्किलें बढ़ने वाली है (फाइल फोटो)

भारत के भगोड़े कारोबारियों ( India's most wanted fugitives) के खिलाफ केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है. विदेशों में बैठे इन कारोबारियों को भारत लाने की तैयारियां तेज हो गई है. डिफेंस डीलर संजय भंडारी (Sanjay Bhandari), हीरा व्यापारी नीरव मोदी (Nirav Modi) और विजय माल्या (Vijay Mallya) सहित भारत के मोस्ट वांटेड भगोड़ों के प्रत्यर्पण में तेजी लाने के लिए CBI, ED और NIA की एक उच्च स्तरीय टीम जल्द ही ब्रिटेन रवाना होने जा रही है.

टाइम्स ऑफ इंडिया में सूत्रों के हवाले से छपी खबर के अनुसार इस टीम का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं. साथ ही, लंदन में इंडियन हाई कमीशन की तरफ से ब्रिटेन के अधिकारियों के साथ इस टीम की बैठकें निर्धारित की गई हैं. इन बैठकों के दौरान लंदन में इन कारोबारियों की तरफ से दी गई संपत्ति के बारे में पेंडिंग जानकारी और उनके बैंकिंग लेनदेन की डिटेल मांगी जाएगी. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी का नाम ED की चार्जशीट में, इस बड़े जमीन घोटाले में आया नाम!
संजय भंडारी, नीरव मोदी और विजय माल्या का प्रत्यर्पण ब्रिटेन में लंबित है. भारत में अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ इन सभी कारोबारियों ने लंदन के उच्च न्यायालयों में अपील की है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पहले ही भारत में उनकी संपत्तियों को जब्त कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय माल्या और नीरव मोदी की हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति को बेचकर पैसा भी वसूला गया है और इसे बैंकों को वापस भी कर दिया गया है.

संजय भंडारी पर क्या आरोप हैं?

हथियार डीलर संजय भंडारी, प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के करीबी बताए जाते हैं. जांच एजेंसी 2018 से ही वाड्रा और भंडारी के कथित संबंधों की जांच कर रही है. दरअसल, आरोप हैं कि UPA सरकार के दौरान भंडारी को कमीशन मिला और इस पैसे का इस्तेमाल उन्होंने लंदन में संपत्ति खरीदने के लिए किया. और, कथित तौर पर इसका फायदा हुआ रॉबर्ट वाड्रा को. ED का आरोप है कि संजय भंडारी ने लंदन और दुबई में संपत्तियां हासिल की थीं और उसे रॉबर्ट वाड्रा के कथित सहयोगी सीसी थम्पी द्वारा नियंत्रित शेल कंपनियों को ट्रांसफर कर दिया था. हालांकि, रॉबर्ट वाड्रा लगातार इन आरोपों से इनकार करते रहे हैं. 

Advertisement
नीरव मोदी और विजय माल्या पर क्या आरोप हैं?

रिपोर्ट्स के मुताबिक हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर अपने मामा मेहुल चौकसी के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को करीब 14,500 करोड़ रुपये के फ्रॉड का आरोप है. वो साल 2018 में ही भारत छोड़कर फरार हो चुके हैं. जबकि विजय माल्या पर बैंकों को 9000  करोड़ रुपये चूना लगाने का आरोप है. माल्या साल 2016 में लंदन भाग गए थे.

 


 
 

Advertisement

वीडियो: ‘कश्मीर पीछे नहीं…’ Kashmiri लड़की Batool Zehra ने Ayodhya Ram Mandir के लिए गाया भजन, Video Viral

Advertisement