बांग्लादेश की रहने वाली एक महिला भारत आई है. सानिया अख्तर नाम की इस महिला के साथ उसका एक साल का बच्चा भी आया है. बांग्लादेश की सानिया (Bangladeshi Woman) का कहना है कि नौकरी करने बांग्लादेश आए एक भारतीय आदमी ने उनसे शादी की थी. लेकिन वो आदमी उन्हें छोड़कर वापस भारत आ गया. अब सानिया अख्तर अपने पति के साथ रहने यूपी के नोएडा आई हैं. हालांकि, उनका कहना है कि अब उनके पति उन्हें साथ रखने से इनकार कर रहे हैं. महिला ने इसकी शिकायत नोएडा पुलिस से की है. अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
सीमा के बाद सानिया, प्रेमी के लिए बच्चे के साथ बांग्लादेश से नोएडा पहुंची महिला, कहानी आई सामने!
सचिन और सीमा की कहानी चल ही रही है कि इस बीच बांग्लादेश से एक महिला नोएडा आई है.

आजतक के भूपेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक, सानिया अख्तर का दावा है कि नोएडा के सौरभ कांत तिवारी ने लगभग तीन साल पहले बांग्लादेश में उनसे शादी की थी. सानिया का कहना है कि वो नोएडा में अपने पति के साथ रहना चाहती हैं, लेकिन उनके पति सौरभ कांत उन्हें घर लेकर नहीं जा रहे हैं. सानिया का आरोप है कि उनके पति सौरभ ने भारत में दूसरी शादी कर ली है.
नोएडा पुलिस की मीडिया सेल की ओर से जारी किए नोट में इस मामले की जानकारी दी गई है. पुलिस के मुताबिक, ढाका की रहने वाली एक महिला ने सूचना दी कि सौरभ कांत तिवारी ने बांग्लादेश में 14 अप्रैल, 2021 को उनसे शादी की थी. पुलिस ने बताया कि महिला के मुताबिक, सौरभ ने साल 2017 से 2021 तक ढाका के कल्टी मैक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी की थी.
‘पति के साथ रहना चाहती हूं’महिला का आरोप है कि सौरभ कांत उन्हें छोड़कर भारत आ गए हैं. मीडिया से बात करते हुए सानिया अख्तर ने कहा कि वो बांग्लादेशी हैं. उन्होंने कहा,
"मैं पति के साथ रहना चाहती हूं. अपने बच्चे का अधिकार चाहती हूं."
रिपोर्ट के मुताबिक सानिया 21 अगस्त को अपने एक साल के बच्चे के साथ सेक्टर 108 स्थित पुलिस कमिश्नर के ऑफिस पहुंची और मदद की गुहार लगाई. पुलिस ने बताया है कि महिला ने अपना और अपने बेटे का पासपोर्ट, वीजा और नागरिक कार्ड दिए हैं. इस मामले की जांच ACP (एसिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस) महिला सुरक्षा द्वारा कराई जा रही है.
वीडियो: सचिन को लप्पू सा बोलने पर सीमा हैदर ने महिला को कौन सा लीगल नोटिस भेज दिया?