The Lallantop

डॉक्टर रेप-मर्डर केस: RG Kar के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को IMA ने किया सस्पेंड, क्या कारण बताया गया?

Kolkata Rape- Murder Case Update: आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल Dr Sandeep Ghosh पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने बड़ी कार्रवाई की है. IMA की तरफ से घोष की सदस्यता सस्पेंड कर दी गई है.

post-main-image
संदीप घोष को IMA ने किया सस्पेंड (फोटो:PTI)

RG Kar मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष (Sandeep Ghosh) पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने बड़ी कार्रवाई की है. IMA की तरफ से घोष की सदस्यता सस्पेंड (IMA suspends membership of Sandeep Ghosh) कर दी है.  IMA अध्यक्ष की ओर से इस बारे में एक पत्र के जरिए डॉ. संदीप घोष को सूचित कर दिया गया है. RG Kar मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले को संज्ञान में लेने के IMA की तरफ से ये कार्रवाई हुई है.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हेडक्वार्टर की अनुशासनात्मक समिति ने सर्वसम्मति से संदीप घोष को निलंबित करने का निर्णय लिया है. IMA के सेक्रेटरी जनरल डॉ. अनिल कुमार की ओर से जारी सस्पेंशन ऑर्डर में लिखा गया,

“IMA बंगाल की राज्य शाखा के साथ-साथ डॉक्टरों के कुछ संगठनों ने भी आपको पूरे पेशे को बदनाम करने वाला बताया है. उन्होंने आपके ऊपर कार्रवाई की मांग की है. इसलिए अनुशासनात्मक समिति ने सर्वसम्मति से आपको IMA की सदस्यता से तत्काल निलंबित करने का निर्णय लिया है.”

ये भी पढ़ें: कोलकाता रेप-मर्डर: पूर्व प्रिंसिपल के घर CBI की रेड, वित्तीय गड़बड़ी केस में 15 ठिकानों पर सर्च जारी

पत्र में आगे लिखा गया,

“IMA के नेशनल प्रेसीडेंट डॉ आर वी अशोकन की तरफ से गठित अनुशासन समिति ने RG Kar मेडिकल कॉलेज में रेप और मर्डर पीड़िता ट्रेनी रेजिडेंट के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की. उनके परिजनों ने डॉ संदीप घोष पर मामले में सहानुभूति और संवेदनशीलता न दिखाने का आरोप लगाया.”

CBI की रडार पर संदीप घोष

बताते चलें कि कोलकाता के RG Kar Medical College and Hospital में 9 अगस्त को 31 साल की पीजी ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था. इस घटना के बाद आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष को 12 अगस्त को इस्तीफा देना पड़ा था. डॉ संदीप घोष पर अब CBI और ED की तरफ से शिकंजा कसा जा रहा है. CBI ने कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश के बाद पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा गठित स्पेशल जांच टीम से जांच का जिम्मा संभाला था.  

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 10 दिनों में CBI संदीप घोष से 100 घंटे से ज्यादा की पूछताछ कर चुकी है. CBI की तरफ से अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए उन पर मामला भी दर्ज कर लिया गया है.  CBI की टीम अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष के घर जाकर पूछताछ कर चुकी है. इसके अलावा, CBI की एंटी-करप्शन ब्रांच कई और ठिकानों पर भी छापेमारी कर चुकी है. 

वीडियो: 'आरजी कर' मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के पड़ोसी ने कौन से राज़ खोले?