The Lallantop

समीरा रेड्डी टीनएज में जिस चीज़ से सबसे ज्यादा डरती थीं, वही समाज की सच्चाई है!

स्टार बनने के बाद भी अंदर ही अंदर घुट रही हैं.

Advertisement
post-main-image
समीरा रेड्डी (सोर्स- इंस्टाग्राम)

समीरा रेड्डी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. मां बन चुकी हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. समीरा ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने टीनएज के दिनों की एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो के साथ उन्होंने मैसेज शेयर किया है.

Advertisement

पहले उनका पोस्ट देखिए :


इस फोटो को उन्होंने मीम बनाने वालों को समर्पित करते हुए लिखा,
मेरे अतीत से धमाकेदार! सभी मीम बनाने वालों के लिए. मजाक से परे, मैंने उस वक्त खुद के लुक्स के लिए जज होने पर काफी संघर्ष किया है. मुझपर अच्छा दिखने का और लोगों की एक्सेप्टेंस पाने का काफी दबाव था. बल्कि आज भी, पति जो मुझे मैं जैसी हूं, वैसे ही पसंद करता है और दो बच्चों के बावजूद, ऐसे पल आते हैं जब मैं अपने शरीर को लेकर क्या महसूस करती हूं ये सोचकर बहुत परेशान हो जाती हूं.

समीरा रेड्डी ने अपनी इस तस्वीर के जरिये मीम और मजाक बनाने वाले लोगों कों टार्गेट किया है. सोशल मीडिया पर स्टार्स को अक्सर उनके लुक्स, बॉडी और कपड़ों और कई बार तो फिल्मों में निभाए किरदार को लेकर ट्रोल किया जाता है. ऐसे जजमेंटल यूजर्स के निशाने पर न सिर्फ एक्टर-एक्ट्रेस बल्कि उनके बच्चे भी रहते हैं. हाल ही में अजय देवगन की बेटी नीसा को मेकअप के लिए काफी ट्रोल किया गया था. नीसा काजोल और अजय के साथ अमिताभ बच्चन के घर पर आयोजित दिवाली में पहुंची थीं.

समीरा के अलावा सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू भी वो नाम हैं, जो ट्रोल्स को मौके पर ही सबक सिखाने से चूकते नहीं हैं. अच्छी बात ये है कि समीरा की इस पोस्ट पर लोग अच्छे कमेंट कर रहे हैं. और एक दिन में इसे 31 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.

Advertisement


Video : शाहरुख खान के कारण अमिताभ बच्चन के घर एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया

Advertisement
Advertisement