The Lallantop

संभल हिंसा पर की पाकिस्तानी मौलवी के साथ वीडियो कॉल, पुलिस ने देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया

Sambhal Violence: पुलिस ने बताया कि शख्स ने पाकिस्तान के मौलवी से Sambhal Violence से जुड़ी बातचीत की. इस बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है. फिलहाल, खुफिया एजेंसी आरोपी शख्स से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तानी मौलवी से ऑनलाइन बात करने वाला शख्स गिरफ्तार (फोटो: इंडिया टुडे)

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से पुलिस ने एक शख्स को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वह संभल हिंसा (Sambhal Violence) मुद्दे पर पाकिस्तान के एक मौलवी से बात कर रहा था. इस बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है. फिलहाल, खुफिया एजेंसी इस मामले में गिरफ्तार शख्स से पूछताछ कर रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
'…शहीद कह सकते हैं या नहीं.'

इंडिया टुडे से जुड़े अभिनव माथुर की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी शख्स संभल जिले के मिर्जापुर नरुल्लापुर गांव का रहने वाला है. 24 साल के आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद अकील बताया है. पुलिस ने बताया कि शख्स ने पाकिस्तान के मौलवी से संभल हिंसा से जुड़ी बातचीत की. इस दौरान उसने पूछा,

“हिंसा के दौरान गए लोगों को शहीद कह सकते हैं या नहीं.”

Advertisement

इस बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसके बाद SOG और क्राइम ब्रांच की टीमें इस शख्स की तलाश कर रही थीं. पुलिस ने बताया कि पाकिस्तानी मौलवी से बातचीत करते हुए शख्स ने हिंसा के दौरान पत्थरबाजी की बात भी स्वीकार की.

ये भी पढ़ें: संभल में मिली बावड़ी के ऊपर बने मकान पर चला बुलडोजर, घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल

‘धारा 152’ (BNS) के तहत मामला दर्ज

मोहम्मद अकील के खिलाफ पुलिस ने संभल के बहजोई थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया, जो गैर-जमानती अपराध है. संभल के ASP श्रीश चंद्र ने बताया कि अकील ने 15 जनवरी को पाकिस्तानी मौलवी ‘मोहम्मद अली मिर्जा’ से बात की थी. उन्होंने कहा,

Advertisement

“मौलवी के साथ वीडियो कॉल और मोबाइल चैट की सामग्री हमारे पास है. इससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है और देश की छवि खराब हुई है. पुलिस के पास अकील का मोबाइल फोन है और वे जांच कर रहे हैं कि क्या वह पाकिस्तान के लोगों के संपर्क में था.” 

गिरफ्तार आरोपी को शुक्रवार, 31 जनवरी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया. खुफिया एजेंसी गिरफ्तार किए गए शख्स से पूछताछ कर रही है.

बता दें कि संभल में शाही जामा मस्जिद की सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हिंसा हुई थी. इस हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई थी और पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए थे. बताया जा रहा है कि संभल हिंसा का कई बार पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया था. जिसके बाद खुफिया एजेंसी अलर्ट पर थी.

वीडियो: संभल में फिर से बवाल, पुलिस चौकी में इरफान की मौत के बाद क्या बोले चंद्रशेखर आज़ाद?

Advertisement