यूपी के मऊ जिले में समाजवादी पार्टी के एक नेता पर रेप का आरोप लगा है. पीड़िता का आरोप है कि सपा नेता ने उनका एक वीडियो बनाया था. उसी वीडियो का इस्तेमाल करके महिला को ब्लैकमेल किया और बीते 1 साल से उनका रेप किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आजतक से जुड़े आशीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक घटना शनिवार, 7 सितंबर की है. पीड़िता ने सपा के पूर्व प्रदेश सचिव और मऊ बार एसोसिएशन के दो बार अध्यक्ष के वीरेंद्र बहादुर पाल पर रेप का आरोप लगाया है. महिला खुद को उनकी सहयोगी बता रही है.
एक और सपा नेता पर रेप का केस दर्ज, महिला ब्लैकमेल कर एक साल से उत्पीड़न का आरोप लगा
Samajwadi Party के पूर्व प्रदेश सचिव Virendra Bahadur Pal पर रेप का आरोप लगा है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

मऊ के सीओ अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि एक पीड़िता ने वीरेंद्र बहादुर पाल के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में रेप और मारपीट के आरोप में तहरीर दी थी. जिसको लेकर बीते 7 सितंबर को केस दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि शिकायत में महिला ने बताया कि आरोपी पेशे से अधिवक्ता है. पीड़िता ने बताया कि बीते 6 सितंबर को उसके चैम्बर पर आकर आरोपी ने मारपीट की. साथ ही पुराने मामले को उजागर न करने की धमकी भी दी. अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 351(2), 352, 123 और 64(2)(m) के तहत FIR दर्ज की है.
पिछले महीने अयोध्या में सपा नेता मोईद खान पर भी रेप का आरोप लगा था. जिसके बाद पुलिस ने उनके बेकरी स्टोर पर बुलडोजर चलाते हुए आरोपी गिरफ्तार किया था. मोईद खान पर आरोप है कि वो और उसके साथी राजू ने पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग को पापड़, बिस्कुट का लालच देकर बुलाया था. जहां नशीली दवा खिलाकर मोईद खान ने कथित तौर पर उसका रेप किया था. रेप के बाद नाबालिग प्रेग्नेंट हो गई थी.
ये भी पढ़ें- 'जो राम को लाए हैं...' गाने वाले कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं , वजह भी बताई
इसके अलावा बीती 11 अगस्त की रात को कन्नौज के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर रेप किया था. इस दौरान पीड़िता ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को मामले की जानकारी दी थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी नवाब सिंह को गिरफ्तार किया.
वीडियो: Ayodhya Gangrape Case: आरोपी सपा नेता की संपत्ति पर Yogi सरकार का Bulldozer चला