The Lallantop

सलमान के घर के बाहर गोली चलाने वालों की बाइक मिली, पुलिस ने केस दर्ज किया

Mumbai Police ने Salman Khan के घर के बाहर फायरिंग करने वाले शख्स की बाइक बरामद की है. इस मामले में बांद्रा पुलिस ने दो अज्ञात शख्स के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

Advertisement
post-main-image
मुंबई पुलिस ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले की बाइक बरामद की (PTI)

सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को पहला सबूत मिला है. पुलिस ने गैलेक्सी अपार्टमेंट (Galaxy Apartment) के बाहर फायरिंग करने वाले शख्स की बाइक बरामद कर ली है. बाइक की जांच फिलहाल फॉरेंसिक टीम कर रही है. पुलिस ने ये बाइक मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित माउंट मेरी के पास से बरामद किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े दीपेश त्रिपाठी की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि आरोपी ने घटना के बाद बाइक को बांद्रा में छोड़ दिया. पुलिस को शक है कि हमलावर रिक्शा से दहिसर चेक नाका क्रॉस कर भागे हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी महाराष्ट्र के नहीं बल्कि दूसरे राज्य के हो सकते हैं. इस मामले में बांद्रा पुलिस ने दो अज्ञात शख्स के खिलाफ FIR दर्ज की है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 (जान से मारने की कोशिश) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. मुंबई पुलिस ने सलमान खान के सिक्योरिटी गार्ड के बयान के आधार पर ये मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें: सलमान के घर लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने गोली चलवाई?

Advertisement

इस पूरी घटना को लेकर सलमान खान के पिता सलीम खान का बयान भी सामने आया है. उन्होंने CNN News 18 से बात करते हुए कहा,

“मैं बिल्कुल ठीक हूं. जिस वक्त ये फायरिंग की घटना हुई उस वक्त सलमान घर में ही थे. इस घटना को लेकर कुछ खास बताने को नहीं है. वो (गैंगस्टर) बस पब्लिसिटी चाहते हैं. इसको लेकर परेशानी की कोई बात नहीं है.”

14 अप्रैल की सुबह हवाई फायरिंग

14 अप्रैल को सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो अनजान शख्स ने सुबह 5 बजे के करीब कई राउंड फायरिंग की. रिपोर्ट के मुताबिक दो शूटर बाइक से आए थे और फिर हवा में फायरिंग करके भाग गए. दोनों ने हेलमेट पहना हुआ था, जिसकी वजह से फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो पाई. वहीं, इस फायरिंग को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में दावा किया गया है कि सलमान के घर फायरिंग लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के भाई अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) ने करवाई है. फेसबुक पर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के नाम से एक पोस्ट शेयर किया गया है. पोस्ट में सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली गई है. ये फेसबुक प्रोफाइल अनमोल बिश्नोई की ही है या नहीं और इस पोस्ट की पुष्टि लल्लनटॉप नहीं करता है. 

Advertisement

वीडियो: 'उल्टा लटका दिया जाएगा'...सीएम योगी ने दंगाइयों को चेतावनी देते हुए क्या- क्या कहा?

Advertisement