The Lallantop

हज़रात! हज़रात! हज़रात! सचिन की फ़िल्म रिलीज़ होने की तारीख आ गयी है

साथ चला जायेगा देखने. थियेटर में सचिन...सचिन!!! चिल्लाया जायेगा.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
एक टीज़र याद है? सचिन तेंदुलकर की फ़िल्म का टीज़र. साल 2016 में आया था. सचिन तेंदुलकर पर बन रही फ़िल्म. टीज़र रिलीज़ हुआ था 14 अप्रैल 2016 को. तबसे लेकर अब तक फ़िल्म के टीज़र को कितनी ही बार दूसरी फ़िल्म्स शुरू होने के पहले थियेटर में देख चुके हैं. लेकिन एक बात नहीं मालूम चल रही थी. फ़िल्म कब रिलीज़ होगी. बस लिख के आ जाता था - कमिंग सून. सून था कि आ ही नहीं रहा था. तो हज़रात! हज़रात! हज़रात! आपके शहर में, दर्शकों की मांग पर आ रही है फ़िल्म 'सचिन - अ बिलियन ड्रीम्स'. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया और कहा कि उस सवाल का जवाब आ गया है जो हर कोई, हर जगह पूछ रहा था. सचिन - अ बिलियन ड्रीम्स रिलीज़ होगी 26 मई 2017 को. https://twitter.com/sachin_rt/status/831047602959441923 फ़िल्म का टीज़र देखिये. गर्दन के पीछे के बाल अगर न खड़े हों जायें तो वैक्सिंग करवाना बंद कर दीजिये. https://www.youtube.com/watch?v=TamUy_PZzBM
 ये भी देखिये: विराट कोहली अपने खेल से अम्पायरों को भी चूकने का मौका नहीं दे रहे हैं सचिन ने कोहली के बल्ले में क्या देख लिया? इसके बाद तो बांग्लादेश टीम को घर चले जाना चाहिए था हमें टक्कर देने आई थी और अपने ही किये पर पानी फेर रही है बांग्लादेश टीम राहुल द्रविड़ और उनकी टीम को हर शाम खाने का जुगाड़ करना पड़ रहा है कुंबले के 10 विकेट्स के पीछे शिवसेना का हाथ था! सचिन को स्लेज किया, इंडियन टीम में आया, थप्पड़ खाया, फ़िक्सिंग की, बैन हो गया  

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement