The Lallantop

पुतिन ने 'मेक इन इंडिया' पर जो कहा, PM मोदी बार-बार सुनेंगे!

पुतिन ने कहा कि हमारे दोस्त और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ साल पहले मेक इन इंडिया कॉन्सेप्ट को लॉन्च किया था, जिसने काफी अच्छे परिणाम प्राप्त किए हैं.

Advertisement
post-main-image
पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को दोस्त बताया. (फोटो: PTI)

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की जमकर तारीफ की है. पुतिन ने PM मोदी को अपना दोस्त बताते हुए ‘मेक इन इंडिया’ (Make in India) पहल की सराहना की. बीते 29 जून को मॉस्को में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा कि हमारे दोस्त और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ साल पहले मेक इन इंडिया कॉन्सेप्ट को लॉन्च किया था, जिसने काफी अच्छे परिणाम प्राप्त किए हैं.

Advertisement

रूसी मीडिया RT की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ने अपने भाषण के दौरान अपने देश में घरेलू उत्पादों और ब्रांड्स को प्रोत्साहित करने के लिए भारत का उदाहरण दिया. उन्होंने इस बात पर भी जोर डाला कि ‘मेक इन इंडिया इनिशिएटिव’ का भारतीय अर्थव्यवस्था पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. पुतिन ने इस इवेंट के दौरान कहा कि भारत में हमारे मित्र और रूस के अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ साल पहले एक कॉन्सेप्ट पेश किया था- 'मेक इन इंडिया' और इसका भारतीय अर्थव्यवस्था पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ा है. जो भी अच्छा काम कर रहा है, उसे अपनाने में कोई नुकसान नहीं है. भले ही वो काम करने वाले हम नहीं बल्कि हमारे दोस्त हों.

Advertisement

पुतिन ने लोकल मैन्युफैक्चरिंग को विकसित करने और विदेशी निवेशकों को लुभाने के लिए एक प्रभावी मॉडल बनाने के लिए भारत की सराहना की. पुतिन ने इस बात पर जोर दिया कि हमारे उत्पादों को आधुनिक गुणों के साथ अधिक सुविधाजनक बनाने के बारे में सोचने की आवश्यकता है.

साथ ही पुतिन ने कहा कि यूक्रेन युद्ध के बाद अमेरिका समेत कई यूरोपीय देशों की तरफ से लगाए गए आर्थिक प्रतिबंधों का असर रूस पर नहीं हुआ है. इससे देश के बाजार में गिरावट नहीं आई है. उन्होंने कहा कि पश्चिमी कंपनियों के देश से चले जाने से रूसी उद्यमियों के लिए अवसर बढ़ गए हैं. वहीं पुतिन ने इस बात पर भी जोर दिया कि रूस को घरेलू ब्रांड्स को बढ़ावा देने के लिए एक नई पॉलिसी की जरूरत है.

वीडियो: 'राम की पूजा होती है, मजाक कैसे दिखाया' आदिपुरुष पर हाईकोर्ट ने मनोज मुंतशिर की क्लास लगा दी

Advertisement

Advertisement