The Lallantop

पुतिन ने ट्रंप को बताया बहादुर, फिर रूस-अमेरिका पर जो कहा पूरी दुनिया ने ध्यान से सुना होगा!

Russia के President व्लादिमीर पुतिन ने Donald Trump को राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है. साथ ही रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि जुलाई में हत्या के प्रयास के बाद ट्रंप ने जिस तरह से खुद को संभाला. उससे वे प्रभावित हैं. उन्होंने ट्रंप को बहादुर व्यक्ति बताया.

Advertisement
post-main-image
व्लादिमीर पुतिन ने डॉनल्ड ट्रंप को बधाई दी है. ( इंडिया टुडे)

रूस के राष्ट्र्पति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने 7 नवंबर को डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने की बधाई दी. ट्रंप को दिए गए बधाई संदेश में पुतिन ने कहा कि वो ट्रंप से बातचीत के लिए तैयार हैं. उन्होंने अमेरिका-रूस संबंधों को बहाल करने और यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने की दिशा में काम करने की जरूरत पर जोर दिया.

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के लिए अमेरिकी समर्थन के चलते दोनों देशों के संबंध ऐतिहासिक रूप से सबसे निचले स्तर पर हैं. पुतिन ने कहा कि रूस अमेरिका के साथ संबंधों को सुधारने के लिए तैयार है. लेकिन गेंद अमेरिका के पाले में है.

पुतिन ने ब्लैक सी रिजॉर्ट सोची में भाषण के बाद एक अंतरराष्ट्रीय फोरम में कहा, 

Advertisement

 मैं इस अवसर पर उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने के लिए बधाई देना चाहता हूं. ट्रंप ने रूस के साथ संबंध बहाल करने की इच्छा जताई थी. और यूक्रेनी संकट को समाप्त करने में मदद करने के बारे में बात की थी. मेरी राय में कम से कम इस मुद्दे पर ध्यान देना जरूरी है.

ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने से उन्हें क्या उम्मीद है, इस सवाल के जवाब में पुतिन ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि आगे क्या होगा. उनका (ट्रंप) यह आखिरी राष्ट्रपति कार्यकाल है. वह क्या करेंगे ये उनका मामला है.

रूसी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि जुलाई में हत्या के प्रयास के बाद ट्रंप ने जिस तरह से खुद को संभाला, वो उससे प्रभावित हैं. उन्होंने ट्रंप को बहादुर व्यक्ति बताया. पुतिन ने कहा,

Advertisement

  हत्या के प्रयास के दौरान ट्रंप के व्यवहार से मैं प्रभावित हुआ. वह बहादुर हैं. एक इंसान के तौर पर उन्होंने सही काम किया. मुझे नहीं पता अब वह क्या करेंगे.

जनवरी में ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले दोनों नेताओं के बीच संभावित फोन कॉल की खबरों पर पुतिन ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत करना गलत है. अगर दुनिया के कुछ नेता संपर्क बहाल करना चाहते हैं, तो वे इसके खिलाफ नहीं हैं. वे ट्रंप से बात करने के लिए तैयार हैं.

डॉनल्ड ट्रंप 6 नवंबर को अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति चुने गए. पिछली बार हार स्वीकार करने से इनकार करने और उनके समर्थकों द्वारा कैपिटल हिल पर धावा बोलने , और दो हत्या के प्रयासों से बचने के बाद ये ट्रंप की उल्लेखनीय वापसी है. ट्रंप ने सभी प्रमुख स्विंग स्टेट में जीत हासिल कर राष्ट्रपति पद हासिल किया है. उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को इस बार के चुनाव में हराया.

वीडियो: दुनियादारी: डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाले का पुतिन से कनेक्शन पता चला!

Advertisement