The Lallantop

ट्रेन में मर्डर करने वाले चेतन सिंह की मानसिक हालत ठीक, पुलिस ने कौन से सबूत दिखाए?

जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में चार लोगों की हत्या कर दी गई थी. ट्रेन में तैनात RPF कॉन्सटेबल चेतन सिंह पर हेट क्राइम का आरोप लगा है.

Advertisement
post-main-image
RPF कॉन्सटेबल चेतन सिंह पर हेट क्राइम को अंजाम देने का आरोप है. (फाइल फोटो)

जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में चार लोगों की हत्या (Jaipur Mumbai Train Killing) करने के आरोपी RPF कॉन्सटेबल चेतन सिंह (RPF Constable Chetan Singh) की मानसिक हालत स्थिर बताई गई है. इस मामले में राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने जो चार्जशीट दायर की है, उसमें कहा गया है कि आरोपी मानसिक तौर पर पूरी तरह स्थिर है और उसे पता था कि वो क्या कर रहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे पुलिस ने इस मामले में एक हजार से अधिक पन्नों की चार्जशीट दायर की है. मुंबई की एक स्थानीय अदालत में दायर की गई इस चार्जशीट में पुलिस की तरफ से कहा गया है कि 150 गवाहों के बयान के बाद वो इस निष्कर्ष तक पहुंचे हैं.

GRP अधिकारियों के मुताबिक, उन्होंने बोरिवली मेट्रोपॉलिटन कोर्ट में CrPC की धारा 164 के तहत ऐसे तीन गवाहों के बयान दर्ज किए हैं.

Advertisement

गवाहों के बयानों के अलावा जांचकर्ताओं ने ट्रेन के डिब्बों में लगे CCTV कैमरों से मिली फुटेज को भी जांच में शामिल किया है. चार्जशीट में कहा गया है कि आरोपी चेतन सिंह डिब्बों के बीच टहल रहा है और संभावित पीड़ितों की तलाश कर रहा है.

हेट क्राइम का आरोप

इससे पहले, 31 जुलाई को जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में चार लोगों की हत्या कर दी गई थी. आरोप है कि ट्रेन में तैनात RPF कॉन्सटेबल चेतन सिंह ने चारों की गोली मारकर हत्या की. मृतकों में RPF के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर टीका राम भी शामिल थे.

ये भी पढ़ें: RPF कॉन्स्टेबल चेतन सिंह ने क्या-क्या किया, चश्मदीदों का खुलासा

Advertisement

इस हत्याकांड के बाद पश्चिम रेलवे ने उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया था. इस कमेटी की अध्यक्षता RPF के एडिशनल जनरल डायरेक्टर को सौंपी गई थी. कमेटी को इस हत्याकांड की व्यापक जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

इस बीच आरोपी कॉन्सटेबल का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इसमें आरोपी ट्रेन में मौजूद लोगों से कह रहा था,

"...पाकिस्तान से ऑपरेट हुए. हमारी मीडिया कवरेज दिखा रही है. पता चल रहा है उनको, सब पता चल रहा है, इनके आका हैं वहां. अगर वोट देना है, हिंदुस्तान में रहना है, तो मैं कहता हूं मोदी-योगी को दीजिए, यही दो हैं, और आपके ठाकरे."

इस वीडियो के वायरल होने के बाद आरोप लगे थे कि आरोपी ने ये हत्याएं सांप्रदायिक नफरत के चलते की हैं और ये एक हेट क्राइम है. ASI टीका राम के अलावा बाकी मृतकों की पहचान अब्दुल कादिरभाई मुहम्मद हुसैन, अब्बास शेख और सैय्यद सैफुद्दीन के तौर पर हुई थी.

वीडियो: ये हैं ट्रेन हत्याकांड वाले RPF जवान चेतन सिंह के पुराने कांड

Advertisement