The Lallantop

बिहार में RJD नेता को बदमाशों ने 1 किलोमीटर तक पीछा करके गोली मार दी

आरजेडी नेता पंकज यादव को मॉर्निंग वॉक के दौरान मुंगेर में बदमाशों ने गोली मार दी. पंकज यादव पार्टी में प्रदेश महासचिव थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. RJD ने वारदात को लेकर सरकार पर हमला बोला है.

Advertisement
post-main-image
तेजस्वी यादव के साथ पंकज यादव (फाइल फोटो-आजतक)

बिहार के मुंगेर में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रदेश महासचिव पंकज यादव को 3 अक्टूबर की सुबह अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. वारदात तब हुई जब आरजेडी नेता मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. बाइक सवार बदमाशों ने पहले पंकज यादव का पीछा किया फिर उन्हें गोली मार दी. उन्हें गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया. गोली निकाले जाने के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना सफिया सराय थाना इलाके के हवाई अड्डा मैदान की है. गुरुवार, 3 अक्टूबर की सुबह जब आरजेडी नेता पंकज यादव मॉर्निंग वॉक पर निकले तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. उन्हें गंभीर हालत में प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के बारे में इंडिया टुडे से बात करते हुए आरजेडी के पूर्व विधायक विजय कुमार ने दावा किया, 

‘पंकज यादव रोज सुबह टहलने जाते थे. दो बाइक सवार लोगों ने करीब एक किलोमीटर तक उनका पीछा किया और उनपर कई बार गोली चलाई. इस दौरान पंकज यादव के सीने में एक गोली लग गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.’

Advertisement

ये भी पढ़ें - मंदिर के सेवादार ने ऑनलाइन पनीर रोल मंगाया, खाया तो 'धर्म भ्रष्ट' हो गया, वीडियो वायरल

घटना पर पंकज यादव का बयान भी आया है. उन्होंने कहा, 

‘मैं खेत में टहल रहा था तभी हमलावर आए और मुझ पर गोली चला दी. उसके बाद मैं बेहोश हो गया.’

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, इलाज के दौरान गोली निकाल दी गई है और पंकज यादव की हालत स्थिर बताई जा रही है. एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने दोनों आरोपियों में से एक की आपराधिक पृष्ठभूमि का दावा किया है. हालांकि पुलिस ने अभी तक अपराधियों की पहचान सार्वजनिक नहीं की है. 

घटना पर आरजेडी नेता और प्रवक्ता एजाज अहमद ने बिहार सरकार की कड़ी निंदा करते हुए कहा, 

‘बिहार में विपक्षी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा है. सुशासन खत्म हो चुका है, जिस तरह उत्तर प्रदेश में खास लोगों को निशाना बनाया जा रहा है उसी रास्ते पर बिहार है. उत्तर प्रदेश और बिहार में अब कोई अंतर नहीं रह गया है. जानबूझकर विपक्षी नेताओं को टारगेट किया जा रहा है. सरकार का इकबाल पूरी तरह खत्म हो चुका है और कानून व्यवस्था बची नहीं है.’

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते एक अक्टूबर को पटना में बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी थी. जमीन विवाद के चलते शख्स को गोली मारी गई. इससे पहले बीते महीने पटना सिटी में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वारदात पर SIT का गठन किया गया. सीसीटीवी फुटेज से पहचान के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

 

वीडियो: Jaipur में Tripti Dimri पर पैसे लेकर इवेंट में न जाने का आरोप

Advertisement