The Lallantop

पंत के एक्सीडेंट के बाद उर्वशी रौतेला ने अपनी फोटो डाली, लोगों ने ट्रोल किया - "तुम्हें अटेंशन की पड़ी है”

फोटो के पीछे गाना लगा था, लिखा है - Praying

Advertisement
post-main-image
ऋषभ पंत की फोटो और उर्वशी की वायरल पोस्ट

क्रिकेटर ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की खबरों के बीच उर्वशी रौतेला की एक पोस्ट बहुत चर्चा में है. एक्सीडेंट के कुछ घंटों बाद उर्वशी ने एक पोस्ट शेयर की, जिसके बाद कमेंट में लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. पोस्ट का कैप्शन है “Praying”. पहले आप ये पोस्ट ही देख लीजिए. 
 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पोस्ट में सफेद कपड़ों में उर्वशी हैं, पीछे गाना बज रहा है - “अप्सरा आली” और कैप्शन लिखा है - प्रेइंग. 

Advertisement

ये पोस्ट डालते ही उर्वशी के कमेंट बॉक्स में कमेंट्स फायर होने लगे. और शुरु होने लगी ट्रोलिंग. कुछ बददिमागों ने उर्वशी को ट्रोल किया और कहा कि वो अटेंशन के लिए ये पोस्ट कर रही हैं. मूडी राज नाम के एक यूजर ने बेतरतीब कमेंट लिखा - 

“उधर भाई का एक्सीडेंट हो गया और तू इंस्टा पर हॉट बनकर घूम रही है.”  

 

Advertisement

 

शिव नाम के यूजर ने लिखा - 

“अब तो ऋषभ भईया से मिल आओ भाभी जी, वो आपको देखकर ठीक हो जाएंगे. सिर्फ इंस्टा पर ही प्रेयिंग करने से कुछ नहीं होगा.”

गोया शिव को कोई ठेका दिया गया हो. 

 

 

ट्रोल करने वालों ने उर्वशी रौतेला की इस पोस्ट के कैप्शन पर भी सवाल उठाए. लोगों ने कमेंट्स में लिखा कि उर्वशी को “Praying” नहीं बल्कि ‘Get Well Soon Rishabh” जैसा स्टेटस लगाना चाहिए था. 

उर्वशी की फोटो देख रिया नाम के यूजर ने लिखा,  

“इतना सज-धज के प्रे कौन करता है?”

 

 

निखिल नाम के एक यूजर ने पुरानी कांट्रोवर्सी को याद करते हुए कहा - 

‘अब तो साबित हो गया कि RP ऋषभ पंत ही हैं’. 

 

कई लोगों ने लिखा कि ‘शायद यही सच्चा प्यार है’. 

नादान बालिका नाम के एक इंस्टा यूजर ने लिखा,

“ऋषभ का एक्सीडेंट हो गया है, तुम्हें जाना चाहिए पर तुम्हें तो पोस्ट करने की पड़ी है."

कुछ लोगों ने लिखा, 

“तुम्हें शर्म आनी चाहिए, भाई का एक्सीडेंट हो गया है और तुम्हें अभी भी अटेंशन की पड़ी है.”

लवी झा नाम की एक यूजर ने उर्वशी की समस्या को समझते हुए उन्हें अपना कैप्शन बदलने की सलाह दी.

“लोग आपको ट्रोल कर रहे हैं. ये देखकर हम सबको बहुत तकलीफ होती है. हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि अपना कैप्शन चेंज कर दो.” 

 

कई लोगों ने उर्वशी के पोस्ट पर काफी भद्दे कमेंट्स भी किए. जो हम यहां आपको नहीं बता सकते. लेकिन ये पुलिसिंग बहुत सवालिया है। कहा जाता है कि इस पूरी ट्रोलिंग के पीछे उर्वशी का एक इंटरव्यू है. कुछ समय पहले उर्वशी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कोई ‘RP’ 2018 में उनसे मिलने के लिए उनकी होटल की लॉबी में घंटों इंतजार करते थे. इस इंटरव्यू के बाद भी उर्वशी को काफी ट्रोल किया गया था, जिसके बाद उन्होंने कहा कि RP का मतलब ऋषभ पंत नहीं है. उन्हें तो पता भी नहीं था कि ऋषभ को भी RP कहा जाता है. मामला हवा में गुम होने को ही था कि ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के थोड़े समय बाद ये पोस्ट आ गया. हालांकि उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कहीं भी ऋषभ पंत का नाम नहीं लिखा है.
 

वीडियो: ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट के बाद उनकी फैमिली और डॉक्टर्स से क्या बात कर रही है BCCI?

Advertisement