The Lallantop

कोलकाता मर्डर केस में खोजी कुत्ते की टाइमिंग पर 'फंस गए' TMC सांसद, पुलिस ने नोटिस भेज बुला लिया

TMC सांसद Sukhendu Sekhar Ray पर आरोप है कि उन्होंने RG Kar Hospital Rape-Murder Case में हो रही जांच को लेकर 'गलत सूचना' पोस्ट की. क्या मामला है ये?

Advertisement
post-main-image
सुखेंदु शेखर रे को पुलिस मुख्यालय में पेश होने को कहा गया है. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रे (Sukhendu Sekhar Ray) को कोलकाता पुलिस ने नोटिस भेजा है. उन्हें 18 अगस्त की शाम को पुलिस मुख्यालय में पेश होने को कहा गया है. सुखेंदु शेखर रे पर आरोप है कि उन्होंने कोलकाता डॉक्टर रेप और मर्डर केस में हो रही जांच को लेकर 'गलत सूचना' X पर पोस्ट की.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
TMC नेता ने क्या पोस्ट किया था?

X पर किए एक पोस्ट में सुखेंदु शेखर रे ने लिखा था,

"CBI को निष्पक्षता से काम करना चाहिए. पूर्व प्रिंसिपल और पुलिस कमिश्नर को हिरासत में लेकर पूछताछ करना जरूरी है, ताकि पता चल सके कि सुसाइड की कहानी किसने और क्यों फैलाई? हॉल की दीवार क्यों गिराई गई, (आरोपी संजय) रॉय को इतना शक्तिशाली बनने में किसने मदद की? 3 दिन बाद खोजी कुत्ते का इस्तेमाल क्यों किया गया? ऐसे सैकड़ों सवाल हैं."

Advertisement

इंडिया टुडे के सूर्याग्नि रॉय और राजेश साहा की रिपोर्ट के मुताबिक इसी पोस्ट को लेकर पुलिस ने सुखेंदु शेखर रे को नोटिस भेजा है. पुलिस ने दावा किया कि रे ने 3 दिन बाद अपराध स्थल पर खोजी कुत्तों को तैनात किए जाने के बारे में 'गलत सूचना' पोस्ट की थी.

ये भी पढ़ें- कोलकाता रेप-मर्डर: RG Kar Medical College के पूर्व प्रिंसिपल से पूछताछ, CBI के रडार पर कौन?

इस मामले पर कोलकाता पुलिस ने एक बयान में कहा,

Advertisement

"ये सूचना कि खोजी कुत्ते को तीन दिन बाद घटना स्थल पर भेजा गया था, पूरी तरह से गलत है. खोजी कुत्ते को दो बार भेजा गया था, 9 तारीख को और फिर 12 तारीख (अगस्त) को."

कोलकाता पुलिस ने BJP की पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी और दो डॉक्टरों, डॉ. कुणाल सरकार और डॉ. सुवर्ण गोस्वामी, को भी समन जारी किए हैं. न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों डॉक्टरों और BJP नेता पर आरजी कर मेडिकल कॉलेज की मृतक डॉक्टर की पहचान उजागर करने और अफवाह फैलाने का आरोप है. एक अधिकारी ने बताया कि इन तीन लोगों के अलावा पुलिस ने घटना के बारे में गलत सूचना फैलाने के आरोप में 57 अन्य लोगों को भी समन जारी किया है.

बता दें कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने शुक्रवार, 16 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि बहुत सारी अफवाहें फैल रही हैं, जिससे उनकी जांच प्रभावित हुई है और कानून-व्यवस्था को खतरा पैदा हुआ है.

वीडियो: 'पुलिस से जुड़ा हुआ...', कोलकाता रेप-मर्डर केस पर पत्रकार ने सुनाई असली कहानी!

Advertisement