The Lallantop

जियो वालों के लिए एक बुरी खबर और देश के लिए एक अच्छी खबर

अक्कड़-बक्कड़ कर लिया है हमने, पहले बुरी खबर ही सुनाएंगे.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop

रिलायंस 4G के चीन में बने सिम इस्तेमाल करने वाली देशभक्त जनता के लिए एक अच्छी खबर है और एक बुरी खबर. अक्कड़-बक्कड़ कर लिया है हमने, इसलिए आपको गेंदे के फूल की एक-एक पत्ती नोंचने की जरूरत नहीं है. पहले बुरी खबर ही सुनाएंगे. सितंबर में लॉन्च होने के बाद से अब तक रिलायंस 4G की स्पीड 23% कम हो गई है. अच्छी खबर ये है कि पूरे इंडिया में LTE कवरेज बेहतर हो गया है.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इससे पहिले कि आप LTE के नाम पर बिलबिलाओ, हम बताएं कि अब तक की सबसे तेज स्पीड है 4G. समझदार इसे LTE लिखते-बताते हैं. LTE माने लॉन्ग टर्म इवॉल्यूशन. कहते हैं, इसकी स्पीड 100 Mbps तक हो सकती है. बाजार में 2013 से आ रखा है.

jio

Advertisement

तो पहले बुरी खबर

इंटरनेट की स्पीड चेक करने के लिए ऐप बनाने वाली कंपनी ओकला पिछले कई दिनों से रिसर्च पर रिसर्च मारे जा रही है. वही बता रही है कि जनवरी से मार्च, बल्कि मई तक भी जियो की स्पीड बहुत जबर थी. लेकिन, सितंबर में लॉन्चिंग के बाद जब इसके यूजर्स बहुत बढ़ गए तो स्पीड घुप्प हो गई. सितंबर के बाद से किसी भी दूसरी कंपनी के मुकाबले जियो के यूजर्स ने ही सबसे ज्यादा स्पीड चेक की है. डेटा के मुताबिक 4G फोनों में चल रहे जियो सिम की डाउनलोड करने की स्पीड 23% तक घट गई है. पहले इसमें 11.31 Mbps की स्पीड से डाउनलोडिंग होती थी, लेकिन अब 8.77 Mbps से हो रही है.


ओकला की रिपोर्ट में सबसे बंपर बात ये लिखी है कि 135 Mbps की एवरेज स्पीड देने का जियो का सपना अभी सपना ही रहेगा. सितंबर में किए गए टॉप 10% टेस्ट में जियो की एवरेज स्पीड 17.77 Mbps मिली है. और हां, एक बात लिख लो, नोट कल्लो, ये रिजल्ट कोई 100-200 यूजर्स का नहीं है, लाखों यूजर्स का है.


jio-test  

जो अच्छी खबर है

ओकला की रिपोर्ट में देश के लिए अच्छी खबर ये है कि अगस्त और सितंबर के बीच 4G LTE यूजर्स बहुत बढ़ गए हैं. डिजिटल इंडिया की रफ्तार तेज हो रही है. इससे फायदा ये होगा कि कंपनियां धीरे-धीरे 4G सर्विस को सस्ता और बेहतर बनाएंगी. 4G की इस धाकड़ लड़ाई का फायदा यूजर्स को ही होगा.

Advertisement

देखना तो ये है कि जनवरी में कॉमर्शियल लॉन्चिंग के बाद जियो की स्पीड का क्या हाल रहता है और उसके बाद कितने 4G यूज़र बचते है.


ये भी पढ़ें: रिलायंस जियो यूज करने वालों के लिए बुरी खबर और इस पर मुहर भी लग गई है क्या आपके जियो की 4G स्पीड राख हो गई है? आओ बढ़ा दें बिना 4G वाले मोबाइल में भी रिलायंस जियो चलाने का नया जुगाड़ इन लोगों की चली तो रिलायंस जियो 4G बंद हो जाएगा

Advertisement