The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

कोई साइंस-म्यूजिक तो कोई टेक्नोलॉजी में महारथी, मिलिए इन 29 नन्हे होनहारों से

जानिए उन बच्चों के बारे में जिन्हें इस साल राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिला है

post-main-image
प्रधानमंत्री ने 29 बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया (फोटो: पीटीआई)
इस बार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (Rashtriya Bal Puraskar) से 29 बच्चों को सम्मानित किया गया है. सोमवार 24 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन बच्चों को ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के जरिए डिजिटल सर्टिफिकेट प्रदान किए. साथ में एक लाख रुपए की पुरस्कार राशि भी दी. इन बच्चों को इनोवेशन, सामाजिक सेवा, शैक्षणिक क्षेत्र, खेल, कला एवं संस्कृति और वीरता की श्रेणियों में असाधारण उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया. इस साल यह पुरस्कार पाने वाले बच्चों में 15 लड़के और 14 लड़कियां हैं. आइये जानते हैं कि इन 29 बच्चों को उनके किस हुनर के लिए सम्मानित किया गया. 1- 5 साल के धृतिषमान चक्रवर्ती असम के शिवसागर के रहने वाले हैं. इन्हें 5 भाषाओं में गाने की महारत हासिल है. 2- राजस्थान के अजमेर की रहने वाली गौरी माहेश्वरी की उम्र 13 साल है. 6 साल की उम्र से इन्होंने कैलीग्राफी की शुरुआत की और कई कीर्तिमान स्थापित किए. 3- बेंगलुरु के 13 साल के सैयद फतीन अहमद वेस्टर्न क्लासिकल पियानो वादक हैं. इन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार जीते हैं. 4- दौलस लेम्बामायूम मणिपुर के इम्फाल में रहते हैं. महज 13 साल की उम्र में इन्होंने पेंटिंग और फोटोग्राफी में अपना कौशल दिखाया है. 5- 14 साल के देवी प्रसाद केरल के मलप्पुरम में रहते हैं. ये कर्नाटक संगीत वादक है और इन्हें मृदंगम बजाने में महारत हासिल है. 6- रेमना इवेट परेरा भरतनाट्यम में गोल्डन बुक, इंडिया बुक और भारत बुक में अपना नाम लिखा चुकी हैं. रेमना 15 साल की हैं और कर्नाटक की रहने वाली हैं. 7- जलगांव महाराष्ट्र की शिवांगी काले ने अपनी मां और बहन को बिजली के करंट से बचाया था. शिवांगी की उम्र महज छह साल है. 8- आंध्रप्रदेश की गुरुगु हिमप्रिया ने जान की परवाह किए बगैर आतंकवादियों को उलझाए रखा. 12 साल की हिमप्रिया ने कश्मीर के एक सैन्य कैम्प में करीब पांच घंटे तक आतंकियों को अपनी बातों में उलझाया और अपनी मां और दो छोटी बहनों की जान बचा ली. 9- 14 साल के धीरज कुमार चंपारण के रहने वाले हैं. उन्होंने मगरमछ से लड़कर अपने छोटे भाई की जान बचाई थी. धीरज कुमार को बिहार वीरता पुरस्कार भी मिल चुका है. 10- 6 साल की विशालिनी एनसी, विरूधुनगर तमिलनाडु की रहने वाली हैं. इतनी छोटी सी उम्र में इन्होंने पानी पर तैरने वाले बाढ़ आपदा जीवन रक्षक उपकरण का आविष्कार किया है. 11- तमिलनाडु की ही रहने वाली 13 साल की अश्वथा बीजू एक जीवाश्म विज्ञानी हैं. इन्होंने जीवाश्मों के संरक्षण के लिए राज्य में जागरूकता पैदा की. 12- महाराष्ट्र की 15 साल की जूई अभिजीत केस्कर ने पार्किंसन रोगियों के लिए पहनने लायक दस्ताने जैसा उपकरण बनाया. इससे इन रोगियों को बड़ा सहारा मिला.  13- उड़ीसा की रहने वाली बनिता दास ने एक क्षुद्र ग्रह की खोज की है. 15 साल की बनिता को नासा ने नागरिक वैज्ञानिक का दर्जा दे रखा है. 14- महज 15 साल की पुहाबी चक्रवर्ती त्रिपुरा में रहती हैं. इन्होंने स्पाइरोमीटर को नियंत्रित करने के लिए एक सॉफ्टवेयर बनाने की दिशा में काम किया. इससे कोविड रोगियों को काफी मदद मिली. 15- टेक्नोलॉजी के मास्टर कहे जाने वाले सिरसा हरियाणा के तनिश सेठी ने महज 14 साल की उम्र में जानवरों की ऑनलाइन खरीद और बिक्री के लिए एक मोबाइल ऐप बना दिया. 16- उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के रहने वाले 16 साल के शिवम सिंह रावत ने ऐसी तकनीक इजाद कर दी, जिससे भारतीय सरसों के पौधे की उत्पादकता बढ़ गई. 17- अवि शर्मा की उम्र महज 12 साल है. ये मध्य प्रदेश में वॉन्डर बॉय के नाम से फेमस हैं. ये लेखक, मोटिवेशनल स्पीकर, वैदिक मैथ्स के सबसे युवा संरक्षक और सबसे कम उम्र के न्यूज़ एंकर और अभिनेता हैं. 18- सारण बिहार की पल साक्षी ने महज 8 साल की उम्र में पीएम केयर फंड के लिए म्यूज़िकल शो के जरिए पैसा जुटाया. 19- 11 साल के मीधांस कुमार गुप्ता पंजाब के जालंधर में रहते हैं, इन्होंने कोरोना फ्रीवर्ल्ड डॉटकॉम साइट लॉन्च की. 20- यूपी के मुरादाबाद जिले के रहने वाले अभिनव कुमार चौधरी ने 10 हजार से ज्यादा ऐसे गरीब बच्चों को किताबें बांटी, जो खुद खरीदने में सक्षम नहीं थे.  21- करनाल हरियाणा के रहने वाले 16 साल के आकर्ष कौशल ने महामारी के दौरान एक पोर्टल बनाकर स्वास्थ्य विभाग की काफी मदद की. इस पोर्टल के चलते लोगों को आरटी-पीसीआर रिपोर्ट मिलने में आसानी हुई. 22- सात साल के तेलुकुंटा विराट चंद्र हैदराबाद में रहते हैं. ये माउंट किलिमंजारो पर चढ़ने वाले सबसे युवा भारतीय पर्वतारोही हैं. 23- 12 साल की तरुषी गौड़ चंडीगढ़ में रहती हैं. तरुषी ताइक्वांडो में भारत की सबसे कम उम्र की फर्स्ट डिग्री ब्लैक बेल्ट गर्ल हैं. इन्होंने ताइक्वांडो में राष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीता है.   24- यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले 12 साल के चंद्रय सिंह चौधरी ने 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के लिए 96 घंटे तक स्केटिंग चलाने का रिकॉर्ड बनाया है. चंद्रय चौधरी ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करवाया है. 25- मुंबई की रहने वाली जिया राय ओपन वॉटर पैरा स्विमर हैं, इन्होंने ओपन वॉटर पैरा स्विमिंग में विश्व रिकार्ड बनाया है. 26- श्रेया लोहिया की उम्र महज 13 साल है. वे सबसे युवा अंतरराष्ट्रीय मोटर स्पोर्ट कार्टिंग रेसर हैं. हिमाचल प्रदेश के मंडी की रहने वाली इस लड़की को 7 राष्ट्रीय ट्रॉफियां मिल चुकी हैं. 27- 13 साल की अन्वी विजय झांझरुकिया सूरत में रहती हैं. कई स्वास्थ्य चुनौतियों के बावजूद इन्होंने योग में नया मुकाम हासिल किया. अन्वी ने 32 से ज्यादा योग प्रतियोगिताओं में भाग लिया और 21 से ज्यादा पुरस्कार जीते. 28- नासिक के रहने वाले स्वयम पाटिल ने 10 साल की उम्र में 5 किमी और 13 साल की उम्र में 14 किमी तैरकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. 29- डोडा जम्मू-कश्मीर की 17 वर्षीय आरुषि कोतवाल ने ऑनलाइन शतरंज चैंपियनशिप में 5 गोल्ड मेडल जीते हैं.