The Lallantop

आलिया-रणवीर की फिल्म, जिसकी कहानी सुनकर सूरज बड़जात्या के कान खड़े हो जाएंगे

करण जौहर की 'रानी और रॉकी की प्रेम कहानी' परिवार और संस्कार की कहानी दिखाएगी!

Advertisement
post-main-image
'रॉकी और रानी'.
रणवीर सिंह की मच अवेटेड फ़िल्म '83' का ट्रेलर कल यानी 30 नवंबर को रिलीज़ होगा. उससे पहले आज 29 नवंबर को उनकी एक और धांसू फ़िल्म की रिलीज़ डेट आ गई है. फ़िल्म का नाम है 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'. इस मूवी में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में नज़र आने वाले हैं.
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज़ डेट अनाउंस करते हुए आलिया भट्ट ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया. इसमें रिलीज़ डेट के साथ-साथ पर्दे के पीछे के कई सीन्स और फ़िल्म की बाकी कास्ट भी नज़र आ रही है. क्लिप में धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आज़मी और फ़िल्म के डायरेक्टर करण जौहर नज़र आते हैं. साथ ही स्क्रीन पर आए टेक्स्ट से मालूम चलता है कि फ़िल्म की शूटिंग शुरू हुए 50 दिन पूरे हो चुके हैं. फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में चल रही है. इसका पता आप करण जौहर और फराह खान की इंस्टाग्राम स्टोरीज़ से लगा सकते हैं. पिछले दिनों रणवीर और आलिया गुरुग्राम में हुए 'ब्राउन मुंडे' फेम सिंगर ए.पी. ढिल्लों के कॉन्सर्ट में नज़र आए थे. उस कॉन्सर्ट से दोनों स्टार्स के वीडियोज़ खूब वायरल हुए थे.
आलिया ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का एक्सक्लूसिव बिहाइंड द सीन वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,
'म्यूजिक, डांस, ज़बरदस्त कास्ट, थोड़ा सा ड्रामा और बहुत सारे प्यार से लोडेड 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 10 फ़रवरी, 2023 को सिनेमाघरों में आ रही है. मिलते हैं आपसे वहां इस कहानी को पूरा करने के लिए.'
रणवीर सिंह ने भी इस वीडियो को अपने हैंडल से पोस्ट किया. लिखा,
"इसे कहते हैं फुल एंटरटेनमेंट का धमाका. हम आ रहे हैं आपके पास दिलों में प्यार और परिवार के संस्कार लेकर."
परिवार और संस्कार वाली बात सुनकर तो ऐसा लग रहा, मानों करण जौहर भी सूरज बड़जात्या वाली लाइन में पहुंच गए. खैर, रणवीर और आलिया को 'गली बॉय' और 'मेक माय ट्रिप' के एड में देखने के बाद एक बार फ़िर फ़िल्म में देखने को लेकर उनके फैन्स एक्साइटेड हैं. साथ ही बड़े दिनों बाद धर्मेंद्र, शबाना आज़मी और जया बच्चन को एक साथ बड़े परदे पर देखने के लिए लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. सिर्फ जनता ही नहीं धर्मेंद्र पाजी भी रणवीर और आलिया के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हैं. दोनों के साथ काम करने को लेकर अपने अनुभव के बारे में बताते हुए धर्मेंद्र ने कहा,
"रणवीर अपनी सभी फिल्मों में बहुत नेचुरल लगता है. बड़ा ही प्यारा लड़का है. जब भी हम किसी फंक्शन में मिलते हैं वो मेरे पास आकर बैठ जाता है. वैसे ही आलिया भी बहुत अच्छा काम करती है."
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' भी एकदम टिपिकल करण जौहर स्टाइल फिल्म नज़र आ रही है. वीडियो में उनकी पिछले फ़िल्मों के जैसे ही लैविश ग्रैंड सेट्स और महंगे कपड़े पहने एक्टर्स दिख रहे हैं. एक सीन में जया बच्चन को आरती की थाली के साथ देख तो एकदम 'K3G' वाइब्स आ जाती हैं. बाकी क्या है इस फिल्म की असली कहानी वो तो टीज़र और ट्रेलर आने के बाद ही साफ़ हो पाएगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement