The Lallantop

India's Got Latent कांड के बाद पहली बार नजर आए रणवीर इलाहाबादिया, पुलिस जीप की तरफ भागते दिखे

ये वीडियो आज, 24 फरवरी का ही है. लेकिन रणवीर को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है. दरअसल, रणवीर को फिलहाल गिरफ्तार किया ही नहीं जा सकता, क्योंकि India Got Latent में आपत्तिजनक कॉमेंट मामले में वो सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत ले चुके हैं.

Advertisement
post-main-image
रणवीर इलहाबादिया. (India Today)

रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) का एक वीडियो वारयल हो रहा है. वॉइट टी-शर्ट और ब्लू जींस पहने रणवीर ने चेहरे पर काले रंग का मास्क लगाया है और भागते हुए नज़र आ रहे हैं. वो एक बिल्डिंग से निकलते हैं, दौड़कर पुलिस की गाड़ी में बैठ जाते हैं. पुलिस की गाड़ी फौरन रवाना हो जाती है. वीडियो वायरल होते ही सवाल उठने लगा कि 'क्या रणवीर इलाहाबादिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है?'

Advertisement

मगर सच्चाई कुछ और है. ये वीडियो आज, 24 फरवरी का ही है. लेकिन रणवीर को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है. दरअसल, रणवीर को फिलहाल गिरफ्तार किया ही नहीं जा सकता, क्योंकि India Got Latent में आपत्तिजनक कॉमेंट मामले में वो सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत ले चुके हैं. रणवीर आज नवी मुंबई के महापे में स्थित महाराष्ट्र साइबर सेल ऑफिस में इसी मामले में अपना बयान दर्ज कराने गए थे. साइबर ऑफिस से निकलते वक्त वो दौड़कर गाड़ी में बैठे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Advertisement

इंडियाज गॉट लेटेंट कॉन्ट्रोवर्सी के बाद रणवीर पहली बार सार्वजनिक तौर पर दिखे हैं. उनके साथ यूट्यूबर आशीष चंचलानी महाराष्ट्र साइबर सेल मुख्यालय पहुंचे. वहां दोनों ने Samay Raina के शो में हुई कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर अपने बयान दर्ज कराए. रणवीर से पुलिस ने करीब चार घंटे तक पूछताछ की. चंचलानी से भी पुलिस ने करीब इतने समय तक सवाल-जवाब किए. पूछताछ के बाद लौटने के दौरान दोनों यूट्यूबर्स के वीडियो सामने आए हैं.

न्यूज़ एजेंसी ANI के अनुसार, आशीष चंचलानी और रणवीर इलाहाबादिया ने खुद ही महाराष्ट्र साइबर सेल के अधिकारियों से संपर्क किया था. दोनों ने कहा कि वे अपना बयान दर्ज कराना चाहते हैं. महाराष्ट्र साइबर सेल ने दोनों को आज बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजा था.

India's Got Latent Controversy

यह विवाद तब शुरू हुआ जब यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो India’s Got Latent पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की. यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और इन लोगों को भारी आलोचना झेलनी पड़ी. इस विवादित एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया के अलावा आशीष चंचलानी, अपूर्वा मुखिजा (The Rebel Kid) और कॉमेडियन जसप्रीत सिंह भी शामिल थे. बयान के कारण कई जगह FIR दर्ज हुईं और यह मुद्दा संसद में भी उठा. हंगामे के बीच समय रैना ने India’s Got Latent के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए.

Advertisement

वीडियो: पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ के बेटे अभिनव लड़ रहे रणवीर अलाहाबादिया का केस

Advertisement