राजस्थान के नागौर ज़िले में एक महिला को उसके पति ने कथित तौर पर पीटा और उसे पूरे गांव में बाइक से बांधकर घसीटा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपी पति को 12 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया.
बहन के घर जाना चाहती थी पत्नी, पति ने बाइक से बांधकर घसीटा, VIDEO वायरल
वायरल वीडियो में महिला के पैरों को मोटरसाइकिल से बांधा हुआ है. उसका पति उसे कई सेकेंड तक पथरीली जमीन पर घसीट रहा है. महिला मदद के लिए चिल्ला रही है.

इंडिया टुडे से मिले इनपुट्स के मुताबिक, वायरल वीडियो एक महीने पहले का है. आरोपी की पहचान 32 साल के प्रेमाराम मेघवाल के रूप में हुई है. वायरल वीडियो में महिला के पैरों को मोटरसाइकिल से बांधा हुआ है. उसका पति उसे कई सेकेंड तक पथरीली जमीन पर घसीट रहा है. महिला मदद के लिए चिल्ला रही है. लेकिन कोई भी महिला को बचाने नहीं आता है.
इंडिया टुडे से बात करते हुए नागौर के पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह टोगस ने कहा,
"महिला अपने पति की इच्छा के विरुद्ध जैसलमेर में अपनी बहन से मिलने जाने पर अड़ी थी. उसके पति ने मना किया. लेकिन पति के मना करने के बावजूद वह जाने पर अड़ी रही. इसके जवाब में पति ने उसे अपनी मोटरसाइकिल के पीछे बांध दिया और घसीटा. किसी ने उसी समय घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया."
यह भी पढ़ें: पत्नी का कटा सिर हाथ में लेकर पहुंचा था थाने, अब कोर्ट ने ऐसी सजा सुनाई है जो मिसाल बन जाएगी
पंचौड़ी थाने के सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना करीब एक महीने पहले नागौर ज़िले के नाहरसिंहपुरा गांव की है. उन्होंने कहा,
"घटना के बाद महिला अब अपने रिश्तेदारों के साथ रह रही है. उसने घटना की सूचना अधिकारियों को नहीं दी थी. लेकिन पुलिस ने आरोपी को 12 अगस्त को सार्वजनिक रूप से अशांति फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आगे मामले की जांच की जा रही है."
रिपोर्ट के मुताबिक, मेघवाल नशे का आदी था. वह अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. महिला को गांव के लोगों से मिलने नहीं देता था.
वीडियो: सास-ससुर के सामने पत्नी का रेप, गुजरात हाईकोर्ट की मैरिटल रेप पर बेहद ज़रूरी टिप्पणी