The Lallantop

राजा भैया और पत्नी के बीच क्या विवाद जो अब तलाक की बात हो रही?

अब इस पर साकेत कोर्ट में 10 अप्रैल को सुनवाई होगी.

Advertisement
post-main-image
यूपी की कुंडा विधानसभा सीट से MLA हैं राजा भइया. (Credit- India today)

उत्तर प्रदेश के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का घर का विवाद कोर्ट पहुंच गया है. आजतक की खबर के मुताबिक राजा भैया अपनी पत्नी भानवी सिंह को तलाक देने जा रहे हैं. राजा भैया ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में डिवोर्स पिटीशन फाइल की है. अब इस पर साकेत कोर्ट में 10 अप्रैल को सुनवाई होगी. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इससे पहले फरवरी में राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह और भाई अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपालजी के बीच विवाद हुआ था. तब भानवी ने अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ ईओडब्ल्यू में वित्तीय अनियमितता को लेकर केस दर्ज कराया था. राजा भैया की पत्नी और भाई अक्षय एक कंपनी साथ में मिलाकर चला रहे थे. भानवी का आरोप है कि अक्षय प्रताप ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर उनकी कंपनी के ज्यादातर शेयर हथिया लिए. जिसमें कर्मचारियों पर गड़बड़ी और भ्रष्टाचार का आरोप लगा था.

आजतक की खबर के मुताबिक इस विवाद में राजा भैया ने भाई अक्षय प्रताप सिंह का ही साथ दिया था. फिर ये मामला साकेत कोर्ट पहुंचा. तब राजा भैया ने पत्नी भानवी पर घर में झगड़ा और कलह करने का आरोप लगाया.

Advertisement

राजघराने से आती हैं भानवी सिंह

भानवी सिंह का ताल्लुक बस्ती राजघराने से है. भानवी सिंह का जन्म 10 जुलाई 1974 में बस्ती राजघराने में हुआ था. वह बस्ती के राजा के छोटे बेटे कुंवर रवि प्रताप सिंह की बेटी हैं. कुंवर रवि प्रताप सिंह के 4 बेटियां हैं, जिसमें भानवी तीसरे नंबर की  हैं. भानवी सिंह की शुरुआती पढ़ाई बस्ती में ही हुई थी.

उन्होंने अपनी आठवीं तक की पढ़ाई बस्ती के सेंट जोसेफ स्कूल से पूरी की. उसके बाद आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए भानवी सिंह अपनी मां मंजूल सिंह के साथ लखनऊ चली गईं. भानवी सिंह की शादी प्रतापगढ़ के राजपूत भदरी रियासत के राजा उदय प्रताप सिंह के बेटे कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से 1995 में हुई थी.

Advertisement

राजा भैया और भानवी सिंह के दो बेटे हैं, जिनका नाम शिवराज और बृजराज है और दो बेटियां हैं, जिनका नाम राघवी और बृजेश्वरी है. पिछले कुछ सालों से भानवी और राजा भैया अलग रहे हैं.

वीडियो: राजा भैया UP विधानसभा में योगी सरकार को कमियां गिना बोले- फर्जी मुकदमे ना हों.

Advertisement