The Lallantop

ED को नया प्रमुख मिला, जानें कौन हैं राहुल नवीन

इसके अलावा, 14 अगस्त को सरकार ने 1989 बैच के IAS अधिकारी गोविंद मोहन को नया गृह सचिव बनाया है. फिलहाल, गोविंद मोहन संस्कृति मंत्रालय में सेक्रेटरी हैं.

Advertisement
post-main-image
राहुल नवीन अभी ईडी के एक्टिंग डायरेक्टर थे. (फोटो- इंडिया टुडे)

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के स्पेशल डायरेक्टर राहुल नवीन को वित्तीय जांच एजेंसी का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. नवीन 1993 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी हैं. सरकार के आदेश के मुताबिक, राहुल नवीन का कार्यकाल 2 साल का होगा. इससे पहले वे जांच एजेंसी में एक्टिंग डायरेक्टर के रूप में तैनात थे. पिछले साल 15 सिंतबर को पूर्व डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा के रिटायरमेंट के बाद से इस महत्वपूर्ण पद पर स्थाई नियुक्ति नहीं हुई थी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

राहुल नवीन नवंबर 2019 में जांच एजेंसी के स्पेशल डायरेक्टर नियुक्त हुए थे. उनके एक्टिंग डायरेक्टर रहते हुए ईडी पिछले करीब एक साल में कई वित्तीय गड़बड़ियों की जांच में जुटी है. नवीन के एक्टिंग डायरेक्टर रहते हुए ही ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया. हालांकि, दोनों मुख्यमंत्रियों को बाद में कोर्ट से जमानत मिल गई थी.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, नवीन बिहार के रहने वाले हैं. उन्होंने आईआईटी कानपुर से बी.टेक और एम.टेक की पढ़ाई की है. उन्होंने मेलबर्न में स्विनबर्न यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से एमबीए भी किया है. नवीन को अंतरराष्ट्रीय टैक्स मामलों का जानकार माना जाता है. उन्होंने 30 सालों तक आईटी विभाग में काम किया है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टैक्स और ट्रांसफर प्राइसिंग पर कई जर्नल्स और लेख लिखे हैं.

Advertisement

रिपोर्ट्स बताती हैं कि ईडी में डायरेक्टर बनने से पहले, राहुल नवीन ने पूर्व निदेशक संजय मिश्रा के साथ करीब से काम किया है. संजय मिश्रा वही हैं जिनके बार-बार कार्यकाल विस्तार को सुप्रीम कोर्ट ने भी अवैध बताया. मिश्रा का पहला कार्यकाल नवंबर 2020 में खत्म होने वाला था. लेकिन सरकार ने उनके कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ा दिया था. इसी विस्तार के बीच में केंद्र सरकार एक अध्यादेश लेकर आई थी, जिसे बाद में कानून का रूप भी दिया गया.

ये भी पढ़ें- सरकार के इशारे पर विपक्ष को निशाना बनाती है ED? आंकड़े क्या कहते हैं?

उस दौरान दो कानूनों में बदलाव हुए थे- पहला, दिल्ली स्पेशल पुलिस स्थापना (संशोधन) एक्ट, 2021. और दूसरा, केंद्रीय सतर्कता आयोग (संशोधन) एक्ट, 2021. पहला कानून CBI के डायरेक्टर से जुड़ा है और दूसरा कानून ED के डायरेक्टर से. इन दोनों कानूनों में संशोधन के बाद सरकार को ये अधिकार मिल गया कि वो CBI और ED के निदेशकों के कार्यकाल को एक बार में एक साल के लिए बढ़ा सकती है, जब तक पद पर बैठे व्यक्ति के कार्यकाल की अवधि पांच साल ना हो जाए. इसके पहले तक इन पदों के कार्यकाल की सीमा 2 साल थी.

Advertisement
नए गृह सचिव की नियुक्ति

इसके अलावा, 14 अगस्त को सरकार ने 1989 बैच के IAS अधिकारी गोविंद मोहन को नया गृह सचिव बनाया है. फिलहाल, गोविंद मोहन संस्कृति मंत्रालय में सेक्रेटरी हैं. वर्तमान केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला का कार्यकाल 22 अगस्त को पूरा हो रहा है. भल्ला अगस्त 2019 से इस पद पर तैनात थे.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, गोविंद मोहन ने IIT, BHU से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की है. इससे पहले भी वे गृह मंत्रालय में दो बार अलग-अलग पदों पर काम कर चुके हैं. उत्तर प्रदेश से आने वाले मोहन अगस्त 2017 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. मई से सितंबर 2018 के बीच वे गृह मंत्रालय में जॉइंट सेक्रेटरी थे. वहीं, सितंबर 2018 से सितंबर 2021 तक वे एडिशनल सेक्रेटरी रहे थे.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: Kolkata Doctor Rape Case में स्वैब सैंपल से क्या पता चला?

Advertisement