The Lallantop

40, 50 या 60... राहुल ने अपनी स्पीच में अडानी का कुल कितनी बार नाम लिया?

राहुल गांधी ने संसद में PM मोदी और BJP पर निशाना साधा.

Advertisement
post-main-image
बाएं से दाएं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उद्योगपति गौतम अडानी. (फोटो: संसद टीवी/फाइल फोटो)

कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 7 फरवरी को लोकसभा में BJP पर निशाना साधा और अडानी (Adani) का मुद्दा उठाया. गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उद्योगपति गौतम अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए नियम बदले गए. राहुल गांधी ने कहा,

Advertisement

"एक नियम है कि जिसके पास एयरपोर्ट्स का अनुभव नहीं है, उसे एयरपोर्ट्स के डेवलपमेंट का काम नहीं दिया जा सकता. केंद्र सरकार ने ये नियम बदल दिया. इस नियम को बदला गया और अडानी को छह एयरपोर्ट दिए गए. इसके बाद भारत के सबसे ज्यादा फायदा कमाने वाले मुंबई एयरपोर्ट को GVK से हाईजैक कर लिया गया. इसके लिए CBI और ED जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल हुआ. भारत सरकार ने अडानी को ED दे दी."

राहुल गांधी ने अडानी के दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बनने के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा,

Advertisement

"साल 2014 में अडानी 609वें नंबर पर थे. फिर, पता नहीं कौन सा जादू हुआ कि अडानी दूसरे नंबर पर आ गए."

राहुल गांधी का ये बयान तब सामने आया है, जब अडानी-हिंडनबर्ग मामले को लेकर संसद की कार्यवाही लगातार प्रभावित हो रही है. राहुल गांधी के भाषण की मुख्य बातें नीचे पढ़ सकते हैं-

-युवाओं ने हमसे पूछा कि अडानी अब 8 से 10 सेक्टर में हैं और कैसे 2014 से 2022 के पबीच उनकी संपत्ति 66 हजार करोड़ रुपये से 11 लाख रुपये करोड़ पर पहुंच गई. तमिलनाडु और केरल से लेकर हिमाचल प्रदेश तक हम सिर्फ एक नाम सुन रहे हैं- अडानी. पूरे देश में बस एक ही नाम है- अडानी, अडानी, अडानी... 

Advertisement

- प्रधानमंत्री मोदी ऑस्ट्रेलिया जाते हैं और जादू से SBI अडानी को 8 हजार करोड़ रुपये का लोन दे देता है. फिर वो बांग्लादेश जाते हैं और फिर बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड अडानी के साथ 25 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लेता है.

- PM मोदी ने कितनी बार अडानी जी के साथ विदेश यात्रा की है? कितनी बार विदेशी दौरे के दौरान अडानी जी ने आपको बाद में जॉइन किया है? कितनी बार आपके विदेशी दौरे के बाद अडानी जी को वहां कॉन्ट्रैक्ट मिला? पिछले 20 साल में अडानी ने BJP को कितना पैसा दिया है?  

राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान करीब 60 बार गौतम अडानी का नाम लिया.

वीडियो: अडानी के गिरते शेयर पर सहवाग का ट्वीट क्यों वायरल हुआ?

Advertisement