The Lallantop

आर माधवन को फोटो देख नशेड़ी कहा, एक्टर ने ट्रोल डॉक्टर को तगड़ा जवाब दे मारा

बाद में ट्रोल ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.

Advertisement
post-main-image
फोटो देख नशेड़ी और शराबी कहा. एक्टर ने भी पलट कर जवाब दिया. फोटो - इंस्टाग्राम
आर माधवन. इसी फ्राइडे इनकी फिल्म रिलीज़ हो रही है. नाम है ‘मारा’. माधवन प्रमोशन में बिज़ी हैं. उनके फैंस को भी फिल्म का इंतज़ार है. ट्विटर पर अपने हीरो के लिए कुछ-ना-कुछ मैसेज डालते रहते हैं. ट्विटर पर जहां फैंस हैं, वहां ट्रोल भी हैं. ऐसे ही एक ट्रोल ने माधवन का मज़ाक उड़ाना चाहा. ये एक महिला थीं, जिनके ट्विटर बायो के हिसाब से वो एक डॉक्टर हैं.
ट्वीट कर लिखा,
मैडी किसी ज़माने में मेरे दिल की धड़कन थे. पर अब माधवन को ड्रग्स और शराब की वजह से अपना शानदार करियर और हेल्थ खराब करते हुए देखकर दुख होता है. जब वो ‘रहना है तेरे दिल में’ से बॉलीवुड में एंटर हुए तो उनके चेहरे पर एक अलग चमक थी. पर अब उनकी तरफ देखो. उनका चेहरा, उनकी आंखें सब बयां कर देती हैं.
Troll had to delete her tweet after R Madhavan's reply
पहले ट्रोल करना चाहा, बाद में खुद ट्वीट डिलीट करना पड़ा. फोटो - ट्विटर

माधवन भी बात को इग्नोर करने के मूड में नहीं थे. यूज़र के ट्वीट को कोट कर लिखा,
तो ये आपका डायग्नोसिस है? तब तो मुझे आपके पेशेंट्स की चिंता हो रही है. शायद आपको डॉक्टर की अपॉइंटमेंट की जरूरत है.
उनके फैंस भी सपोर्ट में उतरे. एक ने लिखा,
तो ये ट्विटर पे डायग्नोज़ करने का नया तरीका है. ठीक उसी तरह जैसे किसी भी चीज़ को बॉयकॉट करने के लिए उसे ट्रेंड करवा देते हैं.

 


वहीं दूसरे ने लिखा,
कितनी महान डॉक्टर हैं. सिर्फ चेहरा देखकर बता देती हैं कि इंसान शराबी है या नहीं. रेयर गिफ्ट.
हालांकि, इसके बाद सम्बंधित महिला ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. पर तब तक देर हो चुकी थी. ये पहला मौका नहीं है जब किसी ने माधवन को ट्रोल करना चाहा हो. पहले भी ऐसी कोशिशें हुई हैं, और माधवन ने ऐसा ही जवाब दिया है. 2019 में माधवन ने एक फोटो शेयर की थी. जहां उनके घर में ईसाई क्रॉस दिख रहा था.


लोगों ने इसपर ट्रोल करना चाहा. माधवन ने इसके जवाब में लंबा सा स्टेट्मेंट जारी किया. लिखा,
मुझे आप जैसे लोगों से रिस्पेक्ट नहीं चाहिए. उम्मीद करता हूं कि आप लोग जल्द ठीक हो जाएं. हैरान हूं कि आपकी नज़र गोल्डन टेम्पल वाली फोटो पर नहीं पड़ी और मुझसे नहीं पूछा कि सिख कब बनें.

बता दें कि माधवन की फिल्म ‘मारा’ एक तमिल फिल्म है. जिसे 8 जनवरी से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा सकेगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement