ट्वीट कर लिखा,
मैडी किसी ज़माने में मेरे दिल की धड़कन थे. पर अब माधवन को ड्रग्स और शराब की वजह से अपना शानदार करियर और हेल्थ खराब करते हुए देखकर दुख होता है. जब वो ‘रहना है तेरे दिल में’ से बॉलीवुड में एंटर हुए तो उनके चेहरे पर एक अलग चमक थी. पर अब उनकी तरफ देखो. उनका चेहरा, उनकी आंखें सब बयां कर देती हैं.

पहले ट्रोल करना चाहा, बाद में खुद ट्वीट डिलीट करना पड़ा. फोटो - ट्विटर
माधवन भी बात को इग्नोर करने के मूड में नहीं थे. यूज़र के ट्वीट को कोट कर लिखा,
तो ये आपका डायग्नोसिस है? तब तो मुझे आपके पेशेंट्स की चिंता हो रही है. शायद आपको डॉक्टर की अपॉइंटमेंट की जरूरत है.
तो ये ट्विटर पे डायग्नोज़ करने का नया तरीका है. ठीक उसी तरह जैसे किसी भी चीज़ को बॉयकॉट करने के लिए उसे ट्रेंड करवा देते हैं.
वहीं दूसरे ने लिखा,
कितनी महान डॉक्टर हैं. सिर्फ चेहरा देखकर बता देती हैं कि इंसान शराबी है या नहीं. रेयर गिफ्ट.
लोगों ने इसपर ट्रोल करना चाहा. माधवन ने इसके जवाब में लंबा सा स्टेट्मेंट जारी किया. लिखा,
मुझे आप जैसे लोगों से रिस्पेक्ट नहीं चाहिए. उम्मीद करता हूं कि आप लोग जल्द ठीक हो जाएं. हैरान हूं कि आपकी नज़र गोल्डन टेम्पल वाली फोटो पर नहीं पड़ी और मुझसे नहीं पूछा कि सिख कब बनें.
बता दें कि माधवन की फिल्म ‘मारा’ एक तमिल फिल्म है. जिसे 8 जनवरी से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा सकेगा.



















.webp)




