The Lallantop

क्वालकॉम की नई चिप कौन-कौन से एंड्रॉयड स्मार्टफोन में आएगी, जान लीजिए

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट से आप 8K HDR वीडियो कैपचर कर पाएंगे.

Advertisement
post-main-image
एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिप लॉन्च हो गई है.
चिप बनाने वाली कंपनी क्वालकॉम जो स्मार्टफोन चिप के लिए जानी जाती है, उसने नई फ्लैगशिप चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 को बाजार में उतार दिया है. कंपनी ने अपनी वार्षिक टेक समिट में इसकी घोषणा की. साथ ही ये भी बताया कि कौन-कौन सी स्मार्टफोन कंपनियां अपने फोन में इस चिप का इस्तेमाल करेंगी. कंपनी ने अपनी वार्षिक टेक समिट में नई चिपसेट Snapdragon 8 Gen 1 के बारे में बताते हुए कहा कि नई चिपसेट 5G कनेक्टिविटी , फोटोग्राफी, गेमिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का नया अनुभव कराएगी. क्वालकॉम की तरफ से नई चिपसेट कि घोषणा होते ही शाओमी, ओप्पो और वनप्लस जैसी कई स्मार्टफोन कंपनियों ने भी कंफर्म कर दिया कि उनके आने वाले फ्लैगशिप फोन में नई चिपसेट आएगी. शाओमी 12 सीरीज, रियलमी GT 2 प्रो और वनप्लस 10 जैसे नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में नई चिपसेट का इस्तेमाल होगा. इन कंपनियों के अलावा मोटोरोला, वीवो,रेडमी, नूबिया, iQOO जैसी कंपनियां जिनकी भारतीय बाजार में हिस्सेदारी है वो भी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन में इस चिपसेट का इस्तेमाल करने वाली हैं. हालांकि किस फोन में करेंगी ये अभी तय नहीं है. कैसी होगी चिपसेट? बात करें नई चिपसेट की तो यह कंपनी के सबसे उन्नत 5G प्लेटफ़ॉर्म पर बेस होगी. यह 10 Gbps तक स्पीड को सपोर्ट करेगी. वाईफ़ाई 6 और 6E भी नई चिपसेट के साथ इनेबल होगा जिससे 3.6 Gbps तक की मैक्सिमम स्पीड मिल सकेगी. गेम खेलने वालों के लिए नई चिपसेट में डेस्कटॉप जैसे  फीचर मिलेंगे साथ में पुरानी चिपसेट के मुकाबले 25% ज्यादा स्पीड भी मिलेगी. स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट के साथ आप 8K HDR वीडियो कैपचर कर पाएंगे साथ ही फोटोग्राफी भी इंप्रूव होगी. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आजकल टॉक ऑफ दी टाउन है, कहने का मतलब है कि हर कोई इसके बारे में बात कर रहा है. इस पर ध्यान देते हुए कंपनी ने पुरानी चिप के मुकाबले नई चिपसेट को चार गुना तेज किया है. स्मार्टफोन में इसके इस्तेमाल से AI से जुड़े कई नए ऐप दिखाई देंगे विशेषकर स्वास्थ से जुड़े हुए. आपको लग रहा होगा कि सारी कंपनियों के नाम तो गिना दिए, लेकिन सैमसंग कहां रह गया, तो जान लीजिए कि दक्षिण कोरियाई दिग्गज कंपनी अपनी खुद चिपसेट बनाती है Exynos के नाम से, जो आमतौर पर कंपनी के भारतीय स्मार्टफोन में लगी होती है. स्नैपड्रैगन चिपसेट का इस्तेमाल कंपनी अमेरिका और चीन जैसे देशों में करती है, इसलिए क्वालकॉम की तरफ से कोई घोषणा नहीं कि गई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement