The Lallantop

फीफा वर्ल्ड कप में जाकिर नाइक को बुलाया? कतर ने भारत को क्या बताया?

भारत में जाकिर नाइक का संगठन बैन है.

Advertisement
post-main-image
जाकिर नाइक साल 2017 से मलेशिया में रह रहा है. (फाइल फोटो)

कतर ने भारत को बताया है कि दोहा में फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) के उद्घाटन के मौके पर इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक (Zakir Naik) को आमंत्रित नहीं किया गया. इंडिया टुडे की गीता मोहन की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने ये जानकारी दी है. सूत्रों ने ये भी बताया कि कतर (Qatar) ने इस तरह की खबरों को 'अफवाह' करार दिया है और कहा कि कुछ देश भारत-कतर के संबंध बिगाड़ने के लिए ऐसा कर रहे हैं. 

Advertisement

कतर का ये बयान ऐसे मौके पर आया है जब भारत ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि अगर जाकिर नाइक को उद्घाटन समारोह देखने के लिए आमंत्रित किया जाता है, तो उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का दौरा रद्द कर दिया जाएगा.

मालूम हो कि 19 नवंबर को अल अरबिया न्यूज में एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी. इसमें ये दावा किया गया था कि कतर ने इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक को अपने यहां आमंत्रित किया है. रिपोर्ट के अनुसार, ज़ाकिर नाइक कतर की राजधानी दोहा पहुंच चुका है. वो टूर्नामेंट के दौरान कई धार्मिक आयोजनों में भाषण देगा. अभी ये साफ नहीं है कि इन आयोजनों का फीफा वर्ल्ड कप से कोई संबंध है भी या नहीं.

Advertisement
मनी लॉन्ड्रिंग की जांच

ज़ाकिर नाइक के कतर पहुंचने की खबरों के बीच भारत में इसका जबरदस्त विरोध शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर कतर में चल रहे वर्ल्ड कप को बॉयकॉट करने की मांग शुरू हुई. ज़ाकिर नाइक इस्लामिक रिसर्च फ़ाउंडेशन (IRF) नामक एक संस्था चलाता है. 2016 से ये संगठन भारत में प्रतिबंधित है. 2021 में बैन को पांच साल के लिए बढ़ा दिया गया था. इसके अलावा पीस टीवी के नाम से जाकिर नाइक का अपना एक टीवी नेटवर्क भी है. इसको भारत, कनाडा, बांग्लादेश, श्रीलंका और यूके ने बैन किया हुआ है. बैन के बावजूद उसके वीडियोज़ सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स के जरिए लोगों तक पहुंचते रहते हैं.

साल 2016 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जाकिर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी. उस समय वो मलेशिया में था. वो जांच में हिस्सा लेने भारत नहीं लौटा. NIA ने उसके ख़िलाफ़ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की भी मांग की. इंटरपोल ने सबूतों की कमी के चलते मांग को ठुकरा दिया था.

दुनियादारी: जाकिर नाइक कतर के फुटबॉल वर्ल्ड कप में क्या कर रहा, भारत ने क्या एक्शन लिया?

Advertisement

Advertisement