आइए आपको बताते हैं सरदूल के निधन पर पंजाबी और बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने क्या कहा,
विशाल ददलानी ने ट्वीट किया,
मुझे विश्वास नहीं हो रहा है, साब हमें छोड़ कर चले गए. ये दिल दुखाने वाला है...
मीका सिंह ने लिखा,
जब भी हम पंजाबी सिंगर की बात करते हैं, या आवाज़ की बात करते हैं दिमाग में सिर्फ एक नाम आता है सरदूल सिकंदर. बड़ा दुख हुआ सुनकर कि वो स्वर्ग सिधार गए. ये सबसे ज़्यादा अपसेट करने वाली खबर है जो मैंने सुनी है. काश मैं उनसे एक बार और मिल लेता...
हिंदी, पंजाबी की पॉपुलर सिंगर हर्षदीप कौर ने ट्वीट किया,
बहुत ही दुखद खबर. लीजेंडरी पंजाबी सिंगर सरदूल सिकंदर जी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. म्यूज़िक इंडस्ट्री को भारी क्षति पहुंची है. उनके परिवार के लिए प्रार्थना करती हूं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़रीन खान ने लिखा,
ये एक पर्सनल लॉस जैसा फ़ील हो रहा है. रेस्ट इन पीस लेजेंड सरदूल सिकंदर जी.डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने ट्वीट किया,
सरदूल पाजी...आप चले गए. ये बहुत बड़ा नुकसान है हमारे लिए...
गुरदास मान ने भी पंजाबी भाषा में ट्वीट किया,
पंजबी भाषा का सुरीला गायक, महफिल की जान, यारों का यार, सरदूल सिकंदर पंजाब की पाक फिज़ा में गीत बनकर गूंजता रहेगा...
एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भी ट्वीट किया,
ओह, वाहे गुरु, रेस्ट इन पीस सरदूल सिकंदर भाईजी, पंजाबी म्यूज़िक की शान...
आयुष्मान खुराना ने भी गुरदास मान का पोस्ट अपने इंस्टा अकाउंट स्टोरी पर शेयर किया और सरदूल सिकंदर को याद किया.

आयुष्मान खुराना ने गुरदास मान का पोस्ट शेयर कर सरदूल को किया याद.
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने ट्वीट किया,
जितने प्यारे कलाकार उतने ही प्यारे इंसान थे सरदूल पाजी. ईश्वर उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी से उभरने का साहस दे.एक्टर जस्सी ने ट्वीट किया,
एक सितारा, एक दोस्त, एक गुरु, एक मेंटोर, एक भाई हमेशा के लिए दूर चला गया. उस्ताद सरदूल सिकंदर जी को आख़री अलविदा.
सिंगर दलेर मेंहदी ने भी वीडियो शेयर कर अपनी भावनाएं व्यक्त की. जिसमें उन्होंने कहा कि सरदूल के जाने का उन्हें बहुत दुख है.
सरदूल ने अपने म्यूज़िक करियर की शुरुआत 80 के दशक से की थी. उनकी वाइफ अमर नूरी भी एक जानी-मानी सिंगर हैं. बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले उन्होंने अपना किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था. कोरोना पॉज़िटिव भी पाए गए थे. सरदूल पंजाबी गायकी में बहुत बड़ा नाम थे.