The Lallantop

किसान आंदोलन में दिलजीत ने 20 लाख दिए, जो किसानों ने कहा वो जानना चाहिए

पर एक करोड़ भेंट करने की बात कहां से आई.

post-main-image
सिंधु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल हुए सिंगर दिलजीत दोसांझ ने सरकार से मांगे मानने की अपील की. (फोटो-ANI)

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने किसानों को 20 लाख रुपये का चेक देने का ऐलान किया, पर किसान कमेटी ने विनम्रता से अस्वीकार कर दिया. दिलजीत दोसांझ शनिवार पांच दिसंबर को सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे थे. वहां उन्होंने किसानों को संबोधित किया, जिसके कई वीडियो वायरल भी हो रहे हैं. गीतकार बीर सिंह, जो दिलजीत के साथी कलाकार हैं, उन्होंने स्टेज पर आकर कहा कि दिलजीत ने 20 लाख रुपये का चेक भेंट दिया है, जिनकी इन आंदोलन के दौरान जान गई है, उनके परिवारवालों को. लेकिन किसान कमिटी ने इसे लेने से सम्मान के साथ मना कर दिया.  उनकी तरफ से कहा गया कि वो ये चेक नहीं लेंगे.


अच्छा होगा कि कलाकार भाई खुद जाएं और उन किसान परिवारों की अपने हाथों से मदद करें. लिस्ट हम प्रोवाइड करा देंगे. जत्थेबंदियों के साथी साथ जाने को तैयार हैं, चेक खुद परिवारों तक पहुंचाएंगे तो उन्हें खुशी होगी.

वहीं, एक वीडियो में  दिलजीत किसानों का समर्थन करते हुए कह रहे हैं-


अगर आप हमें सुन रहे हैं, यहां किसान के अलावा कोई भी बात नहीं हो रही है, मुद्दों को न भटकाया जाए. किसान जो भी चाहते हैं, सरकार उनकी मांगों को माने. सब शांतिपूर्वक यहां बैठे हैं. कोई खून-खराबे की बात नहीं हो रही है, सोशल मीडिया पर कई सारी चीजें लोग घुमाते रहते हैं, लेकिन हम हाथ जोड़कर विनती करते हैं नेशनल मीडिया से कि प्लीज यही दिखाएं कि हम सब शांतिपूर्वक बैठे हैं. और जो भी किसान भाई चाहते हैं, पूरा देश साथ है. प्लीज हमारा साथ दें.

Hats off to all of you, farmers have created a new history. This history would be narrated to future generations. Farmers' issues shouldn't be diverted by anyone: Singer-Actor Diljit Dosanjh addressing protesting farmers at Singhu border https://t.co/NrXfCAyBdI
pic.twitter.com/u8w7v5w2r9
— ANI (@ANI) December 5, 2020

दिलीजत ने आगे कहा-
आप सभी को सलाम, किसानों ने नया इतिहास रचा है. ये इतिहास आने वाली पीढ़ी को बताया जाएगा. किसानों के मुद्दों को कोई भी नहीं मोड़ सकता.
एक करोड़ वाली बात कहां से उठी?

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये खबर चल रही है कि गर्म कपड़े खरीदने के लिए दिलजीत ने 'एक करोड़ रुपये डोनेट' किए हैं. पर  आधिकारिक तौर पर इस बात को सिंगर दिलजीत दोसांझ ने नहीं बताया है. एक वीडियो वायरल हो रहा  है,
जिसमें पंजाबी सिंगर सिंघा एक करोड़ देने वाली बात पर दिलजीत को थैंक्यू कह रहे हैं.


दिलजीत ने एक करोड़ रुपये डोनेट किए और इसे बड़ी डील बनाने की कोशिश नहीं की. इस पैसे से किसान आंदोलन में शामिल होने वाले बड़े-बुजुर्गों के लिए गर्म कपड़े और कम्बल खरीद लिए गए हैं. ''बहुत शुक्रिया दिलजीत दोसांझ.''


पंजाबी सिंगर के वीडियो का स्क्रीनशॉट. पंजाबी सिंगर के वीडियो का स्क्रीनशॉट.
माने कि दिलजीत ने अपने पूरे संबोधन के दौरान किसी ने भी एक करोड़ रुपये का ज़िक्र नहीं किया. ये बातें फिलहाल एक वीडियो के आधार पर चल रही हैं. कितनी सच्चाई है, वो तो दिलजीत दोसांझ के आधिकारिक रूप से घोषणा करने के बाद ही मालूम चलेगा.

बता दें कि किसान आंदोलन पर कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए आंदोलन और शाहीन बाग़ की बिल्किस दादी को दिहाड़ी मज़दूर बताया था. कहा था कि 100-100 रुपए में ये आंदोलनों में शामिल होती रहती हैं. इसका जवाब दिया था पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने. दोनों के बीच सीरीज़ ऑफ ट्वीट्स चले, जो काफी चर्चा में रहे. और कई सेलेब्स और सिंगर्स दिलजीत की बातों का सपोर्ट भी किया था.