The Lallantop

बीवी ने बहुत कहा तो कबाड़ी ने खरीद ली लॉटरी, लाइफ चेंज, इत्ता पैसा मिलेगा, गिनते-गिनते थक जाएंगे

कबाड़ की दुकान चलाने वाले प्रीतम 50 साल से लॉटरी का टिकट खरीद रहे हैं. तब इस टिकट की कीमत 1 रुपये हुआ करती थी. इस बार पत्नी के जोर देने पर उन्होंने टिकट खरीदा था.

Advertisement
post-main-image
AI से बनाई गई फोटो

‘सब्र का फल मीठा होता है’ और ‘ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़कर देता है’. पंजाब के प्रीतम लाल जग्गी के लिए ये मुहावरे सच साबित हुए हैं. प्रीतम पिछले 50 साल से लॉटरी का टिकट खरीद रहे थे. सब्र रखा और अब जाकर लॉटरी लग गई. उन्होंने पंजाब स्टेट लॉटरी जीत ली है. जिसमें उन्हें ढाई करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा. 

Advertisement

BBC हिंदी की खबर के मुताबिक प्रीतम जालंधर के आदमपुर में अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते हैं. यहीं वे अपनी कबाड़ की दुकान चलाते हैं. कई दशकों से वे लॉटरी का टिकट खरीद रहे थे, लेकिन कभी उनका नंबर नहीं आया. प्रीतम बताते हैं कि उनके पास दो आदमी लॉटरी का टिकट बेचने आया करते थे. इस बार भी आए. टिकट की कीमत 500 रुपये थी, लेकिन दुकान से उन्हें कुछ खास मुनाफा नहीं हुआ तो उन्होंने इस बार टिकट खरीदने से इनकार कर दिया था.

लेकिन, टिकट बेचने वालों ने जोर दिया कि ये आखिरी टिकट है, खरीद लीजिए क्या पता आपका नंबर ही आ जाए. पास में प्रीतम की पत्नी अनीता बैठी थीं. उन्होंने भी टिकट खरीदने पर जोर दिया. प्रीतम ने टिकट खरीद लिया. फिर आया रविवार 25 अगस्त का दिन और इस दिन अखबार में लॉटरी का रिजल्ट छपा.

Advertisement

इसे भी पढ़ें - सब इंस्पेक्टर ने Dream 11 पर डेढ़ करोड़ जीते, फिर कुछ ऐसा हुआ कि जश्न धरा रह गया!

प्रीतम ने पेपर उठाया, पेपर में उनके ही टिकट का नंबर था. प्रीतम बताते हैं कि उन्हें अपने टिकट का नंबर याद था. जब उन्होंने अपने टिकट का नंबर अखबार में देखा तो उन्हें भरोसा नहीं हुआ. कुछ समय बाद उन्हें लॉटरी एजेंसी की तरफ से फोन आया. प्रीतम उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें 5 या 10 लाख का इनाम मिला होगा, लेकिन उन्हें बताया गया कि उन्होंने ढाई करोड़ रुपये का इनाम जीत लिया है.

प्रीतम और उनकी पत्नी दोनों ही इनाम के पैसे से जरूरतमंदों की मदद करना चाहते हैं. इनाम की राशि का 25 फीसद वे गरीबों, गायों पर खर्च करेेंगे. सिलाई मशीन बाटेंगे. और बचे 75 फीसदी रुपयों को अपनी बेटी और खुद पर खर्च करेंगे. बाकी इस खबर पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं.

Advertisement

वीडियो: Farzi Note छापने की मशीन मदरसे में मिली?

Advertisement